सूरत में कतारगाम जीआईडीसी के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ है. बीआरटीएस की बस ने 8 लोगों को कुचल दिया है. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. अन्य घायलों को स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया गया है.
हादसे के बाद पूरे पुल पर ट्रैफिक जाम हो गया. बताया जा रहा है कि एक बस दूसरी बस से पीछे से टकरा गई, जिसके कारण बाइक सवार बस की चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया था.
पुलिस ने भीड़ को हटाकर किसी तरह से जाम खुलवाया और ट्रैफिक को फिर से शुरू कराया. इस बीच काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए थे. सबसे पहले राहगीरों ने ही लोगों को बचाने का काम शुरू किया था.
देखें वीडियो...
खबर अपडेट हो रही है…