गुजरात में मकरसंक्रांति के दिन 108 एंबुलेंस को 3959 इमरजेंसी कॉल्स मिली. दरअसल, पतंग उड़ाने के लिए लोग अक्सर चाइनीज डोर का इस्तेमाल करते हैं और यही डोर लोगों के लिए जानलेवा भी साबित होती है. मकर संक्रांति के दिन गुजरात में मिले 3959 कॉल साल 2019 से 14 फीसदी ज्यादा हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल 491 केस में बढ़ोतरी हुई है.
कई लोग हुए घायल
अहमदाबाद में 728 कॉल्स हासिल हुई. इसके अलावा सूरत, दाहोद, वडोदरा और राजकोट में भी काफी ज्यादा इमरजेंसी कॉल्स हासिल की गई. वडोदरा में 45 साल के शख्स के पैर में मांझा फसने की वजह से मौत हो गई. इसके अलावा पतंगबाजी के दौरान 16 साल के लड़के की सेल्फी लेते हुए मौत हो गई.
सूरत में एक अधेड़ उम्र के शख्स की पतंग की डोर की वजह से गला कट गया, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सूरत के घोड़दोड़ रोड पर 67 वर्ष बाबुल भाई को फ्लाईओवर पर गुजरते समय मांजा लगा, जिससे वे घायल हो गए.
वहीं उधना दरवाजा ब्रीज पर युवक बाइक लेकर जा रहा था और अचानक पतंग की डोर के चपेट में आ गया. इससे शख्स की जीभ काट गई. वहीं अहमदाबाद में भी पतंग की डोर से दो बच्चे छत से गिर गए.