scorecardresearch
 

गुजरात में तीन बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूदा ग्रामीण, हत्या की कोशिश केस में जमानत पर चल रहा था बाहर

गुजरात के बोटाद जिले में एक ग्रामीण ने तीन बच्चों समेत कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. ये ग्रामीण अपने तीनों बच्चों को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था. वहां ट्रेन के सामने आते ही कूद गया. तीनों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों का पता किया जा रहा है.

Advertisement
X
गुजरात में सुसाइड का मामला सामने आया है.
गुजरात में सुसाइड का मामला सामने आया है.

गुजरात के बोटाद जिले में बड़ी घटना सामने आई है. यहां तीन बच्चों को लेकर एक ग्रामीण ट्रेन के आगे कूद गया. तीनों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों का पता किया जा रहा है. उसके परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में पता किया जा रहा है.

Advertisement

मामला निंगाला और आलमपुर स्टेशन के बीच का है. रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक वीएस गोले ने बताया कि यह घटना रविवार शाम 6.30 बजे की है.  42 वर्षीय मंगाभाई विजुडा अपनी दो बेटियों और बेटे के साथ निंगाला और आलमपुर स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर पहुंचा. यहां ट्रेन के सामने आते ही शख्स बच्चों समेत ट्रैक पर आ गया, जिससे तीनों की मौत हो गई.

'रिश्तेदार से झगड़े मामले में जमानत पर छूटा था'

पुलिस के अनुसार, मंगाभाई विजुडा इस समय हत्या की कोशिश के एक मामले में जमानत पर चल रहा है. उसका एक रिश्तेदार के साथ झगड़ा हो गया था. इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था. एसआई वीएस गोले ने कहा, चारों भावनगर से गांधीधाम जा रही ट्रेन के सामने कूद गए. युवक, उसकी दो बेटियों और बेटे के शव पटरियों के किनारे पाए गए.

Advertisement

'गधादा तालुका गांव के रहने वाले थे'

विजुडा के अलावा मरने वालों की पहचान उनकी बेटियों सोनम (17), रेखा (21) और बेटे जिग्नेश (19) के रूप में हुई. ये बोटाद जिले के गधादा तालुका के नाना सखपर गांव के रहने वाले थे.

'पुलिस बोली- जांच कर रहे हैं'

पुलिस का कहना है कि चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस कदम के पीछे का कारण जानने के लिए जांच की जा रही है. मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement