गुजरात के वलसाड जिले में एक व्यक्ति ने गुरुवार को अपनी पत्नी और दो साल के बेटे को जहर देने के बाद खुदकुशी कर ली. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वो फॉरेक्स ट्रेडिंग में हुए भारी नुकसान से परेशान था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह दर्दनाक घटना वलसाड जिले के उमरगांव तालुका के सोलसुम्बा गांव स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट में हुई. डीएसपी भार्गव पंड्या ने जानकारी दी कि मृतक की पहचान 28 साल के शिवम विश्वकर्मा के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह शिवम ने पहले अपनी 25 साल की पत्नी आरती और दो साल के बेटे को जहर दे दिया, फिर खुद पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि शिवम फॉरेक्स ट्रेडिंग (विदेशी मुद्रा व्यापार) में निवेश करता था और भारी नुकसान के कारण वह मानसिक तनाव में था. इसी अवसाद की स्थिति में उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बारे में तब पता चला जब आसपास के लोगों ने शिवम के घर का दरवाजा कई घंटों तक बंद देखा. जब उन्होंने कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो तीनों को बेहोश पाया. पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि शिवम ने जहर कहां से खरीदा और क्या किसी अन्य कारण से भी वह तनाव में था.