गुजरात के सूरत से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां घरेलू विवाद के चलते एक 34 वर्षीय शख्स ने पत्नी और बेटे की हत्या कर दी और माता-पिता पर भी जानलेवा हमला किया. इसके बाद उसने खुद का गला काटकर खुदकुशी का प्रयास किया. यह घटना सूरत शहर के सारथाना इलाके में शुक्रवार सुबह हुई.
पुलिस के अनुसार, आरोपी स्मित जिवानी ने अपनी पत्नी हिरल (30), बेटे चाहत (4), मां विलासबेन और पिता लभुभाई पर चाकू से हमला किया. हमले में पत्नी और बेटे की मौत हो गई, जबकि आरोपी और उसके माता-पिता घायल हो गए. तीनों का इलाज सूरत के एक अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपी ऑनलाइन बिजनेस कर रहा था. कुछ समय पहले उसके बड़े पापा का देहांत हो गया था.
पत्नी और बेटे की चाकू मारकर हत्या
इस घटना पर डिप्टी एसपी विपुल पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिवानी मानसिक रूप से परेशान था. हाल ही में उसके दिवंगत चाचा के परिवार ने उससे और उसके परिवार से संबंध तोड़ लिए थे और अपने घर आने से मना कर दिया था.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारी ने कहा कि घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी. इस घटना ने घरेलू विवादों और मानसिक तनाव के गंभीर परिणामों को उजागर किया है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.