scorecardresearch
 

किडनी फेल होने पर पति ने करवाई पत्‍नी की दूसरी शादी

गुजरात विकास के लिए जाना जाता है. देशभर में इस वक्‍त गुजरात के विकास मॉडल की धूम है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

गुजरात विकास के लिए जाना जाता है. देशभर में इस वक्‍त गुजरात के विकास मॉडल की धूम है. लेकिन इन सबके बीच गुजरात के दीपक जैन भी हैं, जिनके 'विवाह मॉडल ' की न सिर्फ सराहना की जानी चाहिए बल्‍कि‍ देशभर में इसे अपनाना भी चाहिए.

Advertisement

विवाह के सात फेरों के दौरान सात जन्‍मों का मेल और जीवनभर सुख-दुख बांटने की कस्‍में दीपक जैन ने भी खाई, लेकिन अपनी दोनों किडनी फेल होने के बाद उन्‍होंने जो कुछ किया वह उन सभी कस्‍मों, वादों से ऊपर है.

दै‍निक भास्‍कर की खबर के मुताबिक, तीन बच्‍चों के पिता दीपक जैन को जैसे ही यह पता चला कि उनकी किडनी फेल हो चकी है, उन्‍होंने तय किया कि‍ वह अपनी पत्‍नी का नया घर बसाएंगे.

मंगलवार को दीपक ने पत्नी मंजू का न सिर्फ पुनर्विवाह करवाया बल्‍कि‍ इससे पहले विधिवत तलाक भी दिया. यही नहीं, तलाक की मद में दीपक ने 50 हजार रुपये भी दिए. मंजू ने गांव के ही भूपेन्द्र जैन के साथ नया दांपत्य जीवन शुरू किया है और उनके तीनों बच्‍चे इस विवाह के साक्षी हैं.

Advertisement
Advertisement