scorecardresearch
 

Surat: दो बेटियों के सामने ही चाकू गोदकर पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

गुजरात के सूरत में घरेलू विवाद के चलते जयसुख भाई वाणिया ने अपनी पत्नी नम्रता बेन की चाकू से हत्या कर दी. घटना गोडादरा थाना क्षेत्र के संडे लागून रिहायसी बिल्डिंग में हुई. घटना के समय उनकी दो बेटियां भी मौजूद थीं. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement
X
पति-पत्नी की फाइल फोटो.
पति-पत्नी की फाइल फोटो.

गुजरात के सूरत में एक पति ने फ्लैट में सो रही अपनी पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है और खुलासा किया है कि उसने घरेलू झगड़े में अपनी पत्नी की हत्या की. पति ने जब अपनी पत्नी की हत्या की तब दंपति की बेटियां भी मौजूद थीं.

Advertisement

घटना गोडादरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत संडे लागून रिहायसी बिल्डिंग में हुई. यहां सी ब्लॉक फ्लैट में रहने वाले जयसुख भाई लाखा भाई वाणिया ने शनिवार आधी रात के बाद अपनी पत्नी नम्रता बेन की गर्दन पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी. रविवार सुबह जब गोडादरा पुलिस स्टेशन को इस हत्या की जानकारी मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- 'मर्द ATM नहीं...', सूरत में पतियों का प्रोटेस्ट, खुद को बताया पत्नी पीड़ित, पुरुष आयोग बनाने की उठाई मांग

पुलिस ने बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए और मानव संसाधन के आधार पर जांच कर हत्या मामले में शामिल मृतक नम्रता बेन के पति जयसुख भाई लाखा भाई वाणिया को गिरफ्तार कर लिया. 38 वर्षीय पत्नी का हत्यारा जयसुख भाई वाणिया डिलीवरी बॉय का काम करता है. उसने घरेलू झगड़े में अपनी दो बेटियों की मौजूदगी में पत्नी की हत्या कर दी.

Advertisement

पति-पत्नी के बीच नौकरी को लेकर हुआ था झगड़ा

डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने बताया कि गोडादरा थाना क्षेत्र में एक हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी का नाम जयसुख भाई लाखा भाई वाणिया है, जिसने अपनी पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच नौकरी को लेकर झगड़ा हुआ था. पत्नी की नियमित नौकरी थी और पति डिलीवरी बॉय का काम करता है. दो दिन पहले भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. 

इसी बीच बीती रात भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. उस समय दंपत्ति की दो बेटियां कमरे में सो रही थीं. इस दौरान जयसुख भाई ने घर में इस्तेमाल होने वाले चाकू से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय बेटियां भी जाग गई थी और मौके पर मौजूद थी. इसके बाद उसने तुरंत जाकर अपने दादा-दादी और चाचा को यह बात बताई. इसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement