scorecardresearch
 

शेर को गाय की तरह हांकने लगा शख्स, लाठी लेकर खेतों की तरफ भगाया, Video

गुजरात में भावनगर रेलवे डिवीजन (Bhavnagar Railway Division) में एक शेर रेलवे ट्रैक पर आ गया. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी ने बिना किसी डर के शेर को गाय की तरह हांक दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
लाठी लेकर शेर को हांकते दिखा शख्स. (Screengrab)
लाठी लेकर शेर को हांकते दिखा शख्स. (Screengrab)

गुजरात के भावनगर (Bhavnagar) में रेलवे स्टेशन के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर रेलवे ट्रैक पर आ जाता है. इसके बाद  वन विभाग का कर्मचारी शेर को बिना किसी डर के लाठी के सहारे हांकता नजर आ रहा है. यह वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए. कई लोग वन विभाग के कर्मचारी की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला गुजरात में भावनगर रेलवे डिवीजन में लीलीया स्टेशन के पास का है. यहां अधिकतर इलाकों में शेरों का डेरा देखा जाता है. अब यहां रेलवे फाटक के पास ट्रैक पार करते हुए शेर का वीडियो सामने आया है.

यहां देखें Video

यहां पहले भी शेरों के वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें रेलवे विभाग ने कुछ मामलों की पुष्टि भी की थी. हाल ही में जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें वन विभाग का एक गार्ड शेर को गाय बकरी की तरह लाठी से हांकता नजर आ रहा है. यह वीडियो देखकर लोग कर्मचारी की हिम्मत की दाद दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए शेर के पिंजरे में घुसा, सेल्फी ली और बाहर आई कई टुकड़ों में लाश

वन विभाग का कर्मचारी शेर को रेलवे ट्रैक से लाठी लेकर हांक रहा था. रेलवे के पीआरओ ने टेलीफोन पर बताया कि यह घटना 6 जनवरी की दोपहर 3 बजे की है. लीलिया स्टेशन के गेट नंबर LC-31 पर शेर ट्रैक पार कर रहा था, जिसे वन विभाग के कर्मचारी ने ट्रैक से हटाया. राज्य में इस समय हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है.

Advertisement

ऐसे में ग्रामीण इलाकों में शेरों की सुरक्षा के लिए वन विभाग के कर्मचारी मुस्तैद बने हुए हैं. रेलवे भी सतर्क है. रेलवे के पीआरओ ने इस घटना की पुष्टि की है. लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों की हिम्मत और सतर्कता की सराहना की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement