गुजरात के बनासकांठा तहसील के जंगली इलाकों में एक आदमखोर भालू को तकरीबन 72 घंटे तक चले सघन अभियान के बाद मार गिराया गया. वहीं भालू को मारने के बाद पुलिसकर्मियों की खींची गई तस्वीरें और सेल्फियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
यहां हम आपको बताते चलें कि इस हिंसक भालू ने वनविभाग के अधिकारियों समेत 3 लोगों की जान ले ली थी. चार लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया था. वन विभाग ने भी इस भालू को मारने के लिए सघन अभियान चलाया. इस अभियान में 100 से अधिक पुलिसकर्मी और वनकर्मी लगे हुए थे.
भालू को मारने के बाद पुलिसकर्मियों ने खिंचवाईं तस्वीरें