scorecardresearch
 

Gujarat Politics : गुजरात के शिक्षा मॉडल पर आप-बीजेपी में ट्विटरवॉर, सिसोदिया ने खुली बहस की दी चुनौती

गुजरात में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इन दिनों गुजरात में शिक्षा व्यवस्था मुद्दा बना हुआ है. एक ओर जहां केजरीवाल दिल्ली के मॉडल के बेस्ट बता रही है,वहीं गुजरात सरकार दिल्ली के शिक्षा मॉडल को फेल बता रही है. कांग्रेस अपने राज्य के शिक्षा मॉडल को बेहतरीन बता रही है.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिक्षकों के 12,500 पद खाली होने का बना मुद्दा
  • गुजरात शिक्षा मंत्री ने बहस करने पर नहीं दिया जवाब

गुजरात में एजुकेशन सिस्टम को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गए है.वहीं कांग्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं है. उसने दोनों पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी-आप से अच्छी कांग्रेसशासित राज्यों में शिक्षा पद्धति हैं. दरअसल गुजरात विधानसभा में शिक्षा को लेकर गुजरात सरकार के जरिए एक रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें लिखा गया था कि गुजरात में 12,500 शिक्षकों के पद खाली हैं.

Advertisement

यहां से शुरू हुआ ट्विटरवॉर

मनीष सिसोदिया ने सरकार की इसी रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया था. इसके बाद भाजपा गुजरात ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से केजरीवाल की तस्वीर के साथ दिल्ली में शिक्षा का स्तर दिखाता हुआ और शिक्षकों को किस तरह अपना मांग के लिए सड़क पर उतरना पड़ा, इसका ट्वीट कर दिया.

गुजरात भाजपा और मनीष सिसोदिया का ट्वीट

मनीष सिसोदिया ने कसा तंज

भाजपा के ट्वीट के बाद मनीष सिसोदिया ने गुजरात के शिक्षामंत्री को खुली बहस की चुनौती दे दी. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया-
“कल से गुजरात भाजपा दिल्ली स्कूलों के खिलाफ ट्वीट कर रही है. गुजरात में 'आप' के बढ़ते प्रभाव और पंजाब चुनाव नतीजों से आपको बौखलाहट हो रही है. भाजपा शिक्षा की बात ना ही करे तो अच्छा है. मैं गुजरात के शिक्षामंत्री जीतू वाघाणी जी को डिबेट के लिए चैलेंज करता हूं. स्थान व समय आपका."

Advertisement

मैं कम्पैरिजन नहीं चाहता: वाघानी

मनीष सिसोदिया के ट्वीट को लेकर गुजरात में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया. गुजरात बीजेपी के शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी ने कहा कि 28 साल से जनता ने हमें जिताया है. गुजरात की जनता ने हम पर भरोसा किया है. मैं किसी भी राज्य से कोई कम्पैरिजन करना नहीं चाहता हूं.

कांग्रेस भी नहीं रही पीछे

कांग्रेस के रघु शर्मा ने इस मामले में दखल देते हुए बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पर हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी के शिक्षा मॉडल से बेहतरीन राजस्थान और छत्तीसगढ़ का शिक्षा मॉडल है.

गीता पढ़ाने पर भी हुई थी बयानबाजी

गुजरात के शिक्षा मंत्री ने बीते गुरुवार को ऐलान किया था कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों के स्कूली पाठ्यक्रम में गीता को हिस्सा बनाया जाएगा. इसको लेकर भी मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह कदम निश्चित रूप से बढ़िया है लेकिन लेकिन फैसले को लागू करने वाले लोग खुद पहले गीता के मूल्यों का अभ्यास करें. उनके कर्म रावण की तरह हैं और वे गीता के बारे में बात करते हैं.

इसलिए आप गुजरात में ज्यादा हमलावर 

गुजरात में इसी साल चुनाव होने है. आम आदमी पार्टी पजांब में जीत के बाद अब गरीबों के फ्री शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक और विकास के मुद्दों के आधार पर गुजरात में 27 साल से शासन कर रही बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है. ऐसे में पार्टी के कई बड़े नेता राज्य का दौरा भी कर रहे हैं. इसको लेकर भाजपा और आप में जोरदार बहस देखने को मिल रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement