दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज गुजरात के दौरे पर हैं. सिसोदिया ने अहमदाबाद में रोड शो किया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज गुजरात के लोग बीजेपी का सफाया चाहते हैं, लेकिन उनके पास विकल्प नहीं है. सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में लोग भाजपा से नाराज होकर कांग्रेस को वोट देते हैं और कांग्रेस के नेता जीतकर भाजपा में शामिल हो जाते हैं. भाजपा को हराना कांग्रेस के बस की नहीं है. आज लोग गुजरात से और निकाय चुनावों में भाजपा को हटाना चाहते हैं इसलिए आम आदमी पार्टी ही विकल्प है.
શિક્ષણક્રાંતિના પ્રણેતા @msisodia જીનો અમદાવાદ ખાતે રોડ-શો.
— AAP Gujarat (@AAPGujarat) February 6, 2021
ગુજરાત નો સંકલ્પ આમ આદમી એક જ વિકલ્પ#Gujarat #TeamAKInGujarat pic.twitter.com/3w2BY38CSl
बता दें कि गुजरात में इसी महीने निकाय चुनाव होने हैं. शुक्रवार को कई कार्यकर्ता बीजेपी से टिकट न मिलने से नाराज होकर AAP में शामिल हो गए.
गुजरात में AAP के लिए संभावनाएं तलाशने मनीष सिसोदिया आज गुजरात दौरे पर हैं. अहमदाबाद में सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही विकल्प है. लोग कहते हैं कि कांग्रेस के तो टिकट भी भाजपा कार्यलय में ही बंटते हैं. इसलिए आज लड़ाई भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में देश और विदेशों से लोग आकर देखने लगे कि लोकल हेल्थ का मॉडल क्या हो सकता है. ये बदलाव केवल 5 साल में आया है. वहीं गुजरात के 25 साल के कुशासन में किसी एक शहर के लोग नहीं कह सकते कि हम अपने प्राइमरी हेल्थ सिस्टम पर निर्भर हैं.
सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में सरकारी स्कूलों की हालत जानबूझ कर खराब कर दी गई. इसके बाद जिनके ऊपर सरकारी स्कूल चलाने की जिम्मेदारी थी उन्होंने अपने ही स्कूल खोल दिए.
गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर से डीटीसी की बसें वापस बुलाने पर भी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आखिर दिल्ली पुलिस डीटीसी की बसें क्यों इस्तेमाल करे. बता दें कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश भर में किसान की पीड़ा में हैं. बीजेपी किसानों के हित को ताक पर रखकर आखिर कुछ पूंजीपतियों की बात क्यों मान रही है.