scorecardresearch
 

सूरत में एक परिवार के 7 लोगों की मौत का सच आया सामने, पीएम रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सूरत शहर के पालनपुर पाटिया इलाके में श्रीसिद्धेश्वर कॉम्प्लेक्स के सी-2 के हाउस नंबर जी-1 में सोलंकी परिवार रहता था. यहां से इंटीरियर डिजाइन के कारोबारी मनीष सोलंकी, उनकी पत्नी रीटा सोलंकी, पिता कनु सोलंकी, माता शोभना, बेटी दिशा और काव्या और बेटा कुशल सोलंकी के शव बरामद हुए थे.

Advertisement
X
सूरत में एक परिवार के 7 लोगों की मौत.
सूरत में एक परिवार के 7 लोगों की मौत.

सूरत में शनिवार को एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया था. कारोबारी, उसकी मां, पिता, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे की लाश घर में मिली थी. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. तकरीबन 4 घंटे तक चले पोस्टमार्टम के बाद उसकी रिपोर्ट आ गई जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. 

Advertisement

दरअसल, सूरत शहर के पालनपुर पाटिया इलाके में श्रीसिद्धेश्वर कॉम्प्लेक्स के सी-2 के हाउस नंबर जी-1 में सोलंकी परिवार रहता था. यहां से इंटीरियर डिजाइन कारोबारी मनीष सोलंकी, उनकी पत्नी रीटा सोलंकी, पिता कनु सोलंकी, माता शोभना, बेटी दिशा और काव्या, बेटा कुशल सोलंकी के शव बरामद हुए थे.

पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सूरत के सिविल अस्पताल भेज दिया था. इसके बाद पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. मनीष के अलावा उसकी पत्नी, दो बेटियां, बेटा और बुजुर्ग मां के शरीर में जहर मिला है. साथ ही कारोबारी की बड़ी बेटी और उसकी माता के गले को दबाने के भी निशान मिले हैं. 

'6  बॉडी में से दो के गले पर प्रेशर मार्क थे'

Advertisement

सूरत के सरकारी अस्पताल के आर. एम. ओ. डॉक्टर केतन नायक ने आजतक से Exclusive बातचीत में बताया कि तकरीबन 4 घंटे तक पोस्टमार्टम चला. मनीष का हैंगिंग क्लियर कट था. हमारी तरफ से तीन डॉक्टर लगाए गए थे और फॉरेंसिक के भी दो डॉक्टर थे. अन्य 6 बॉडी में से दो के गले पर प्रेशर मार्क थे. 

'मनीष का मामला क्लियर कट हैंगिंग का है'

डॉक्टर केतन नायक ने बताया कि मनीष की 13 साल की बेटी और उनकी 68 साल की मां के गले पर प्रेशर मार्क मिले. उनके स्टमक में प्वाइजनिंग की स्मेल मिली है, इसलिए उनका बिसरा भी लिया गया है. बिसरा की फाइनल रिपोर्ट के आधार पर फाइनल क्लोजअप डेथ फॉरेंसिक वाले देंगे. मनीष का मामला क्लियर कट हैंगिंग का है, उसके शरीर से कोई प्वाइजिंग स्मेल नहीं मिली. 

'बेटियों और मां का गला भी दबाया होगा'

माना जा रहा है कि मनीष सोलंकी ने खुदकुशी करने से पहले अपनी पत्नी, दो बेटियों, बेटा और अपने बुजुर्ग मां-बाप को दूध में जहर देकर मारा होगा. इसके बाद भी जीवित बचने पर बेटियों और मां का गला भी दबाया होगा. इसका खुलासा प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. 

धारा-302 के तहत FIR दर्ज करने की सिफारिश

बेटी और मां के गले पर मिले प्रेशर मार्क के आधार पर अस्पताल के डॉक्टरों ने धारा-302 के तहत एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है. अब सूरत पुलिस की जांच में क्या कुछ सामने आएगा, ये देखने वाली बात है. पुलिस ने सोलंकी परिवार के घर से दूध का डिब्बा और जहर की सीसी भी बरामद की है.

Advertisement

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement