scorecardresearch
 

80 जोड़ों की हो रही थी सामूहिक शादी, लोग लूटकर ले गए दूल्हा-दुल्हन के तोहफे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की यूपी में हो रही खाट-पंचायतों में खाट की लूट पिछले दिनों खूब सुर्खियों में रही. लेकिन यहां आपको एक दूसरी ही लूट के बारे में बताने जा रहे हैं. अहमदाबाद के वटवा इलाके में रविवार को मुस्लिम समुदाय के 80 जोड़ों की सामूहिक शादी का आयोजन किया गया था.

Advertisement
X
बर्तन, अलमारी, पलंग तक लोग उठा ले गए लोग
बर्तन, अलमारी, पलंग तक लोग उठा ले गए लोग

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की यूपी में हो रही खाट-पंचायतों में खाट की लूट पिछले दिनों खूब सुर्खियों में रही. लेकिन यहां आपको एक दूसरी ही लूट के बारे में बताने जा रहे हैं. अहमदाबाद के वटवा इलाके में रविवार को मुस्लिम समुदाय के 80 जोड़ों की सामूहिक शादी का आयोजन किया गया था.

आयोजकों की ओर से दूल्हा-दुल्हनों को घर-गृहस्थी का जरूरी सामान तोहफे में देने के लिए बड़े मैदान में सजा कर रखा गया था. सामाजिक संस्थाओं ने भी इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़ कर योगदान दिया. एक तरफ 80 जोड़ों की शादी की रस्में निभाई जा रही थीं और दूसरी तरफ लोगों ने मैदान में जोड़ों के लिए रखे गए तोहफों पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया. फिर क्या था सामान लूटने की जैसे होड़ लग गई. क्या महिलाएं, क्या बच्चे, जिसके जो हाथ लग रहा था वो लेकर भागने लगा. बर्तन, अलमारी, पलंग तक लोग उठा कर ले जाते देखे गए.

Advertisement

सामाजिक सेवा के लिए किए जा रहे किसी कार्य में भी लोगों का इस तरह का बर्ताव हैरान करने वाला है.

Advertisement
Advertisement