गुजरात के वडोदरा में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ. वडोदरा की कोयली रिफाइनरी में एक जोरदार धमाके की खबर है. एक कर्मचारी की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, IOCL रिफाइनरी के स्टोरेज टैंक में यह धमाका हुआ है. इस धमाके के बाद रिफाइनरी में भीषण आग लगी है. चारों ओर धुएं का गुबार देखा जा सकता है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. धुएं का गुबार कई किलोमीटर तक दिखाई दे रहा है.
जानकारी के अनुसार, यह रिफाइनरी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (भारत सरकार) द्वारा संचालित है. अभी तक किसी के हताहत की खबर नहीं.
IOCL कंपनी के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर बॉयलर इंस्पेक्टर कार्यालय के अधिकारियों को सूचित किया है कि बॉयलर में कोई नुकसान नहीं हुआ है. वडोदरा बॉयलर इंस्पेक्टर कार्यालय के अधिकारियों ने आईओसीएल पहुंचकर साइट का निरीक्षण किया और बताया कि बॉयलर में कोई खराबी या घटना नहीं हुई है। रिफाइनरी पावर प्लांट को कोई नुकसान नहीं है, जो घटना हुई वो रिफाइनरी पावर प्लांट से 1 किमी की दूरी पर है.
एक कर्मचारी की हुई मौत
वडोदरा कलेक्टर बीजल शाह ने कहा कि रिफाइनरी के बेंजिन स्टोरेज टैंक मे विस्फोट हुआ था, बेंजमिन की वज़ह से आग पूरी तरह काबु मे नही है पर उसको आगे बढ़ने से रोका गया है. 2 टैंक मे आग की असर देखने को मिली है. 1 कर्मचारी की मृत्यु हुई है जबकि दो घायल है जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. फ़िलहाल चिंता की बात नहीं है.