scorecardresearch
 

दुबई में मास्टरमाइंड और 111 करोड़ की ठगी... साइबर गैंग में बांग्लादेश-पाकिस्तान के लोग भी शामिल

सूरत की साइबर सेल ने 111 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने साइबर फ्रॉड रैकेट के लिए 125 से अधिक बैंक अकाउंट कमीशन के आधार पर उपलब्ध करवाए. जांच में पता चला है कि यह रैकेट चीनी गैंग द्वारा संचालित है, जो बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत के लोगों को फ्रॉड के लिए हायर करता था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

सूरत पुलिस की साइबर सेल ने कुछ दिनों पहले इंटरनेशनल गैंग के साइबर फ्रॉड मामले का भंडाफोड़ किया था. यह केस 111 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है. इस मामले में सूरत साइबर सेल ने दो और लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने साइबर फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होने वाले तकरीबन 125 बैंक अकाउंट गैंग के लोगों को कमीशन के आधार पर मुहैया कराए थे.

Advertisement

सूरत क्राइम ब्रांच और साइबर सेल के डीसीपी भावेश रोजिया ने बताया कि सूरत शहर के सरथाना और मोटा वराछा इलाके में छापेमारी कर इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड के रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था. बीते 22 अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त उनके पास से बरामद लैपटॉप और कंप्यूटर से 261 बैंक अकाउंट और नेट बैंकिंग की जानकारी मिली थी.

डीसीपी ने बताया कि अलग-अलग बैंक के एटीएम, डेबिट कार्ड, पासबुक और चेक बुक बरामद हुए थे. आरोपियों से पूछताछ में 111 करोड़ से ज्यादा का साइबर फ्रॉड सामने आया था. NCCRP पोर्टल पर करीब 900 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई थीं. पूछताछ में 300 बैंक अकाउंट और मिले थे. उस मामले में अभी कितनी और शिकायतें हो रही हैं, उसकी जानकारी की जा रही है. अभी तक 250 से ज्यादा मामले देश के अलग-अलग राज्यों में दर्ज हो चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हर रोज 60 करोड़ की लूट, ठगी की नई-नई तरकीबें... साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए TRAI का नया अलर्ट

इसी जांच-पड़ताल के दौरान केतन वेकरिया और नानजी को भावनगर के पालीताना के गांव से गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. केतन वेकरिया और नानजी का मुख्य काम यह था कि उनके अंडर में जो एजेंट होते थे, वे गांव में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को 20 से 25 हजार रुपये देकर उनके बैंक अकाउंट खुलवा देते थे. मिलन वाघेला दुबई में रहता है, उसे ये खाते उपलब्ध करवाए जाते थे. इसमें चीनी गैंग फ्रॉड करने के लिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत के लोगों का इस्तेमाल करता है. ये गैंग इन लोगों को काम पर रखता है और फ्रॉड कराता है.

साइबर फ्रॉड के बाद अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर होते थे. जब छोटा अमाउंट एक लाख रुपये तक हो जाता था तो दुबई में बैंक से निकाल लेते थे. यह गैंग इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा मुनाफा दिखाने का लालच देकर लोगों को फंसाता था. ये आरोपी डिजिटल अरेस्ट भी करते थे और लोगों से पैसे वसूलते थे.

डीसीपी भावेश रोजिया ने बताया कि इन दोनों आरोपियों सहित अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अभी जांच चल रही है. देश के अलग-अलग राज्यों में 250 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. अलग-अलग एजेंटों के माध्यम से बैंक अकाउंट दुबई में रहने वाले मिलन वाघेला और विवेक को उपलब्ध कराए जाते थे. जब शुरुआती जांच हुई थी तो 650 बैंक अकाउंट मिले थे, तब एनसीसीआरपी पोर्टल पर 866 मामले दर्ज हुए थे, जिनमें से 250 मामले हमें मिल चुके हैं. बाकी हम वेरीफाई कर रहे हैं.

Advertisement

1000 बैंक अकाउंट अब तक मिल चुके हैं. इस गैंग के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में मामले दर्ज हो रहे हैं. सूरत से गिरफ्तार आरोपियों का देश के सभी मामलों में डायरेक्ट इंवॉल्वमेंट दिखाई देता है. देश के करीब 29 राज्यों और यूनियन टेरिटरी में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हैं. हमने सबको सूचित कर दिया है. उनके बैंक अकाउंट नंबर और प्रोफाइल जो भी जानकारी है, सब कुछ शेयर कर दिया है. उसके बाद बारी-बारी से कस्टडी ली जाएगी. अब इसमें मिलन वाघेला और विवेक जो अभी दुबई में है, जो मास्टरमाइंड है और उनके खिलाफ जांच चल रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement