नशा एक ऐसा जहर है, जो ना सिर्फ नशा करने वाले को बल्कि उसके पूरे परिवार को मर मर के जीने के लिए मजबूर कर देता है. ऐसे में अगर देश को आगे बढ़ाना है तो नशे को दूर करना काफी अहम हो जाता है.
ऐसे ही नशामुक्त भारत अभियान की शुरुआत सोमवार को अहमदाबाद में जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने गांधी आश्रम से की. ये यात्रा अहमदाबाद के गांधी आश्रम से शुरू हो कर राजस्थान होती हुई 30 जनवरी को दिल्ली में राजघाट पर खत्म होगी.
यात्रा की शुरुआत करते हुए मेधा पाटकर ने कहा कि गांधीजी ने नशामुक्ति के लिए ना सिर्फ हमारे देश को बल्कि पूरी दुनिया को प्रेरणा दी है. आज नशा घर घर में घुस चुका है वैसे में सरकार भी सिर्फ नियम बनाती है, लेकिन उस नियमों को पालन नहीं कराती है. ऐसे में गांधीजी से प्रेरणा लेकर इस यात्रा की शुरुआत की गई है. पाटकर ने उम्मीद जताई कि लोग गांधी के मार्ग पर चल अपने लिए नई पहल कर सकते हैं.