scorecardresearch
 

VIDEO: पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में रिश्तेदारों ने उड़ाए लाखों के नोट, बटोरने के लिए मची होड़

गुजरात में एक शादी समारोह के दौरान लाखों के नोट हवा में उड़ा दिए गए. इस दौरान नोटों को लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई और लोग हाथापाई तक करने लगे. बताया जा रहा है कि यह मामला मेहसाणा के अगोल गांव का है, यहां पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी थी, जिसमें रिश्तेदारों ने नोट उड़ाए.

Advertisement
X
शादी में कर दी नोटों की बारिश. (Photo: Video Grab)
शादी में कर दी नोटों की बारिश. (Photo: Video Grab)

गुजरात के मेहसाणा जिले में पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में लाखों रुपए हवा में उड़ा दिए गए. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मकान की छत पर खड़े लोग नोट उड़ा रहे हैं और नीचे भारी भीड़ है, जो नोट पकड़ने के लिए खड़ी है.

Advertisement

यह मामला मेहसाणा जिले के अगोल गांव का है. यहां पूर्व सरपंच करीमभाई दादूभाई जादव के भाई रसूल भाई के बेटे की शादी थी. इस शादी की खुशी में घर के लोगों ने अपने मकान की छत पर खड़े होकर नोटों की बारिश कर दी.

यहां देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, मेहसाणा में अगोल गांव के पूर्व सरपंच करीम यादव के भतीजे रज्जाक की शादी थी. रज्जाक की शादी पूर्व सरपंच करीम जादव ने धूमधाम से की. शादी के दूसरे दिन गांव में जुलूस निकाला गया, इस दौरान नोटों की बरसात कर दी गई. 

शाम के समय गांव में जुलूस निकला, तब करीम भाई और उनके परिजन मकान की छत पर पहुंच गए और नोटों की बारिश करनी शुरू कर दी. दस रुपए से लेकर 500 तक के नोट उड़ाए. पूर्व सरपंच का परिवार छत से नोट उड़ा रहा था. वहीं नीचे बड़ी संख्या में लोग नोट बटोरने के लिए होड़ कर रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों के बीच हाथापाई भी हो गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस दौरान लाखों के नोट उड़ा दिए गए. इस मामले की हर तरफ चर्चा हो रही है. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये शादी 16 फरवरी को थी.

Advertisement
Advertisement