जूनागढ जिले के मानवदार शहर में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कासिम इब्राहीम के तौर पर हुयी है. मानवदार पुलिस उपाधीक्षक वीएम भोरनिया ने बताया कि यह घटना तब हुयी जब महिला का पति खेत गया हुआ था और वह घर में अकेली थी.