गुजरात के अहमदाबाद से बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. वटवा में रहने वाले एक पिता पर आरोप है कि उसने 15 साल की बेटी से रेप किया. जान से मारने की धमकी देकर बेटी से एक साल तक दुष्कर्म करता रहा. पिता द्वारा हो रहे शारीरिक शोषण से टूट चुकी बेटी ने थाने जाकर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला आरोपी तीन बच्चों के साथ पिछले कुछ सालों से अहमदाबाद के वटवा में रहता था. आरोपी की पत्नी उसे और तीनों बच्चों को छोड़कर 8 साल पहले चली गई थी. इसके बाद आरोपी तीनों बच्चों की जिम्मेदारी निभाता रहा. इसी बीच 15 साल की बड़ी बेटी की मित्रता किसी युवक से हो गई.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: 5 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या, दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से पकड़ा
'बेटी को समझाने की जगह पिता ने बनाया हवस का शिकार'
इसके बाद दोनों फोन पर बातें करते रहते थे. इस बात की जानकारी लड़की के भाई ने अपने पिता को दी. लेकिन बेटी को समझाने की जगह पिता ने उसे अपनी ही हवस का शिकार बना लिया. इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर बेटी से एक साल तक दुष्कर्म करता रहा. फिर लड़की ने पिता की हरकत अपने दोस्त को बताई. इसके बाद दोस्तों ने पुलिस से शिकायत करने की सलाह दी.
मामले में ACP ने कही ये बात
एसीपी जडेजा ने बताया कि बेटी के साथ आरोपी पिता ने दो बार दुष्कर्म किया था. आरोपी की पत्नी 8 साल पहले तीनों बच्चों को छोड़कर चली गई थी. तीनों बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी पिता पर थी. आरोपी पिता ने अपनी हवस का शिकार अपनी बड़ी बेटी को बनाया, जिसकी शिकायत खुद उसकी बेटी ने ही दर्ज कराई है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.