scorecardresearch
 

गोलीबारी का आरोपी विधायक पुलिस हिरासत से फरार

गुजरात में गोलीबारी की घटना को लेकर हिरासत में लिए गए भाजपा विधायक जेठा भारवाड़ फरार हो गए हैं.

Advertisement
X
गुजरात
गुजरात

गुजरात में गोलीबारी की घटना को लेकर हिरासत में लिए गए भाजपा विधायक जेठा भारवाड़ फरार हो गए हैं.

Advertisement

पंचमहल जिले के सहरा क्षेत्र से विधायक भारवाड़ मंगलवार तड़के एक स्थानीय अस्पताल से कथित तौर पर फरार हुए. उन्हें यहां सोमवार सिर में चोट के कारण भर्ती कराया गया था. विधायक के साथ तैनात आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

राज्य के पुलिस महानिदेशक चितरंजन सिंह ने कहा, 'विधायक को सीटी स्कैन के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें गोधरा में उपचार कर रहे चिकित्सकों ने स्थानांतरित किया था. यहां से तड़के करीब तीन बजे वह बाहर निकले और उनके साथ पुलिस दल भी था.'

उन्होंने कहा, 'विधायक के साथ तैनात किए गए आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.' चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे भारवाड़ के सुरक्षागार्ड ने सोमवार तारसंग गांव में कुछ लोगों पर गोलीबारी की थी जिसमें चार लोग घायल हो गए थे. पथराव में विधायक के सिर पर चोट लग गई थी. विधायक सहित 10 लोगों पर हत्या के प्रयास मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement