देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर की नई जिम्मेदारी संभालने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले अपनी व्यक्तिगत बचत में से 21 लाख रुपये गुजरात सरकार में कार्यरत ड्राइवरों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बच्चियों की शिक्षा के लिए भेंट किए हैं. मोदी ने ट्विटर के जरिए बताया कि बच्चियों को शिक्षित करने का मुद्दा उनसे बहुत गहरे से जुड़ा है.
उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात भर में मैंने हमेशा कन्या केलावनी अभियान पर विशेष ध्यान दिया. गुजरात छोड़ने से पहले, मैंने अपनी व्यक्तिगत बचत में से 21 लाख रुपये गुजरात सरकार में कार्यरत ड्राइवरों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बच्चियों की शिक्षा के लिए दिए हैं.'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने विश्वास जताया कि यह छोटा सा योगदान एक कारपस फंड का हिस्सा होगा और उम्मीद है कि भविष्य में यह बढ़ेगा तथा हमारी बच्चियों को सशक्त करेगा.
मोदी के ट्वीट्स-
An issue very close to me is educating the girl child. As CM, I always looked forward to Kanya Kelavani Abhiyan across Gujarat.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2014
Before leaving Gujarat, I gave Rs. 21 lakh from my personal savings to educate daughters of drivers & peons working with Guj Govt.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2014
This small contribution will be a part of a corpus fund that will hopefully grow in future & empower our daughters http://t.co/mMu5H1syj0
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2014