बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेन्द्र मोदी के कपड़े धोने वाले चांद अब्दुल सलाम धोबी उनके प्रधान मंत्री बनने की कामना कर रहा है. वह चाहता है कि चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाए तोकि उसे गोधरा में मकान बनाने के लिए प्लॉट मिले. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.
चांद ने 2009 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी. उसके बाद उसने प्लॉट के लिए आवेदन किया. मोदी ने अधिकारियों से खास तौर से कहकर उसे बुलवाया था. उस मुलाकात के बाद ही गरीबी में दिन गुजार रहे चांद ने प्लॉट की मांग की.
1970 के दशक में जब मोदी गोधरा में संघ के प्रचारक के रूप में जब रहते थे तो उस समय चांद के कपड़े इस्तरी किया करते थे. 76 वर्षीय चांद के भतीजे अब उस लॉन्ड्री का काम देखते हैं. वह लॉन्ड्री काजीवाड़ क्षेत्र में है जहां आरएसएस का कार्यालय भी है.
चांद के पास दो दस्तावेद हैं उनके मुताबिक जिला प्रशासन ने लिलेसारा पंचायत में उसके लिए एक प्लॉट तय किया है. यह जगह गोधरा के बाहरी क्षेत्र में है. लेकिन इसमें समस्या यह है कि 20,000 रुपये से ज्यादा के किसी प्लॉट को देने के लिए राज्य सरकार की अनुमति चाहिए.
इस प्लॉट की कीमत 2,58,800 रुपये है. इसके लिए एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा चुका है. अब चांद को इतने पैसों की व्यवस्था करनी होगी. लेकिन अगर राज्य सरकार चाहे तो वह यह राशि माफ कर सकती है. चांद ने बताया कि अधिकारियों ने उससे कहा था कि इसमें कुछ छूट दी जा सकती है लेकिन चुनाव अचार संहिता लागू हो जाने से काम रुक गया है.
चांद दुआ कर रहा है कि मोदी प्रधान मंत्री बन जाएं. उसका कहना है कि वह उसके बाद मोदी से दिल्ली में मिलेगा.