टीशर्ट, कुर्ते, साड़ी और टैटू के बाद अब मुखौटों पर भी नरेंद्र मोदी छाए हुए हैं. गुजरात के गरबा पंडाल में मोदी के मुखौटों की धूम दिख रही है. लोग मोदी के मुखौटे पहनकर गरबा खेलते नजर आ रहे हैं.
वडोदरा के गरबा पंडाल में युवाओं के बीच नरेंद्र मोदी के मुखौटे पहनकर डांस करने का जबरदस्त क्रेज है. आखिर नरेंद्र मोदी अगले चुनाव के बाद पीएम बनें या नहीं, पर गुजरात के दमदार सीएम तो हैं ही.
देखें: गुजरात में मोदी टैटू का जलवा
गौरतलब है कि नवरात्र के अवसर पर पूरे गुजरात में गरबा की धूम है. इस उत्सव में लोग अपने मोदी के स्टीकर वाले टीशर्ट, कुर्ते, साड़ी पहन रहे हैं. साथ ही मोदी के स्टाइलिश टैटू भी अपने शरीर पर गुदवा रहे हैं.
देखें: नरेंद्र मोदी की अनदेखी तस्वीरें...
कई गेम भी मार्केट में मौजूद
नरेंद्र मोदी के नाम से कई गेम भी चर्चा में है. 'मोदी रन' इनमें से एक है. लोग अपने मोबाइल पर यह गेम डाउनलोड कर रहे हैं.