scorecardresearch
 

गुजरात दंगों पर नरेंद्र मोदी ने देखा स्लाइड शो

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक सैयद जफर महमूद ने उनके सामने मुस्लिमों की समस्याओं के हर पहलू और 2002 दंगों की एक स्लाइड शो प्रदर्शित की. उन्‍होंने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि उनके विचारों पर ध्यान दिया गया.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक सैयद जफर महमूद ने उनके सामने मुस्लिमों की समस्याओं के हर पहलू और 2002 दंगों की एक स्लाइड शो प्रदर्शित की. उन्‍होंने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि उनके विचारों पर ध्यान दिया गया.

Advertisement

महमूद ने यह प्रस्तुति युवा भारतीय नेताओं के सम्मेलन के दौरान दी, जिसमें नरेंद्र मोदी एक दिन के लिए डेढ़ सौ युवा प्रतिभागियों के साथ शामिल हुए. इस कार्यक्रम का आयोजन ‘सिटीजन ऑफ अकाउंटेबल गर्वेनेंस’ द्वारा किया गया था. सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले डेढ़ सौ प्रतिभागियों में से 30 अल्पसंख्यक समुदाय के थे.

नरेंद्र मोदी ने प्रस्तुति समाप्त होने के बाद महमूद से कहा, ‘यह बहुत अच्छा है, आपने सब कह दिया और मैं उस पर विचार करूंगा.’ यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी अधिक स्वीकृति के लिए समाज के विभिन्न वर्गों तक अपनी पहुंच बना पा रहे हैं, महमूद ने कहा, ‘हां, आप सही कह रहे हैं. मेरा मानना है कि मुझे निमंत्रित करने का उद्देश्य यही था. मेरा पहला जवाब था, माफ कीजिए, मैं नहीं आ पाऊंगा लेकिन बाद में मैंने इसके बारे में बहुत सोचा.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘...बेहतर होगा जाना और उनसे मुलाकात करना. उन्हें बताया जाए कि भारत के मुस्लिमों का क्या विचार है. बीजेपी से मुस्लिम समुदाय की क्या शिकायतें हैं? मुस्लिम समुदाय बीजेपी और मोदी से इतना दुखी क्यों है?’

महमूद ने कहा, ‘मैं बहुत प्रसन्न हूं. मेरी प्रस्तुति को देखा गया और वह भी बहुत ध्यान से, उन्होंने (मोदी) और अन्य उपस्थित लोगों ने उसे देखा, उसे सुना. मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि उन सभी पर उसका प्रभाव हुआ है. मुझे इस बात का भी पूरा विश्वास है कि इसका देश पर अच्छा प्रभाव होगा.’ उन्होंने अपनी प्रस्तुति में वर्ष 2002 दंगों के चलते विस्थापित लोगों की दुर्दशा दिखाई, जो कि अब शहर के बाहर स्थित धोराजी नगर और सिटीजन नगर में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय मुस्लिम समाजसेवी की मदद से फिर से बसे 200 परिवार एक किलोमीटर और 50 फुट उंचे उस कूड़े पर रह रहे हैं जिसे पूरे शहर से वहां गिराया जाता है.

सच्चर कमेटी पर ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) रहे महमूद ने मोदी से कहा कि यदि वह सिटीजन नगर और धोराजी नगर आएं तो उनकी बहुत प्रशंसा होगी. उन्होंने सच्‍चर कमेटी पर बीजेपी के विचार, बीजेपी की वेबसाइट पर मुस्लिम विरोधी लेख, वक्फ बोर्ड के लिए विशेष पद गठित करने जैसे मुद्दे उठाते हुए कहा कि गुजरात में अल्पसंख्यकों के लिए केंद्रीय छात्रवृत्ति लागू नहीं की गई, जबकि इसे छत्तीसगढ़ और झारखंड में बीजेपी सरकारों द्वारा अपनाया गया.

Advertisement

हाल में बीजेपी के चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये गए मोदी की प्रतिक्रिया पर एक सवाल के जवाब में महमूद ने कहा, ‘मेरा मानना है कि उनकी प्रतिक्रिया उम्मीद से बेहतर थी.

महमूद ने मोदी के हवाले से कहा, ‘बहुत अच्छा है कि आपने यह सब कहा और मैं उस पर विचार करूंगा. हमें आपके द्वारा उठाये गए बिंदुओं का पता चल गया है. पार्टी में मेरे सहयोगी इस पर विचार करेंगे.’

यह पूछे जाने पर क्या यह एक नई शुरुआत है, उन्होंने कहा, ‘मुझे इसका पूरा विश्वास है, क्योंकि मेरी जानकारी में ऐसा कोई मौका नहीं रहा है जब राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी और उसके दिग्गजों को मुस्लिम समुदाय के किसी प्रतिनिधि ने चुनौती दी है.’

Advertisement
Advertisement