scorecardresearch
 

10 बार MLA, मुख्यमंत्री को भी दी थी मात... ऐसा रहा कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए मोहन राठवा का सफर

साल 1975 के चुनाव में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री चिमन भाई पटेल को हराकर सूबे की सियासत में खुद को मजबूती से स्थापित करने वाले मोहन सिंह राठवा 10 बार विधायक रहे. मोहन सिंह राठवा ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है.

Advertisement
X
मोहन सिंह राठवा (फाइल फोटोः फेसबुक)
मोहन सिंह राठवा (फाइल फोटोः फेसबुक)

गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के बाद अब सूबे में टिकटों को लेकर नेता गांधीनगर से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं. इस चुनावी सीजन में नेताओं का एक से दूसरे दल में जाने का सिलसिला भी अब तेज होता दिख रहा है. 27 साल का वनवास समाप्त कर सूबे की सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में जुटी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

Advertisement

गुजरात कांग्रेस के कद्दावर नेता और पार्टी के बड़े आदिवासी चेहरे 10 बार के विधायक मोहन सिंह राठवा ने हाथ का साथ छोड़ दिया है. मोहन सिंह राठवा विधानसभा और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. मोहन सिंह राठवा ने 11 बार विधानसभा चुनाव लड़ा और 10 बार विजयी रहे.

मोहन सिंह राठवा साल 1975 में तब अचानक चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री चिमन भाई पटेल को शिकस्त दे दी थी. गुजरात विधानसभा में छोटा उदयपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहन सिंह राठवा की गिनती उन दिग्गजों में होती है जो किसी भी दल से चुनाव मैदान में उतरें, उन्हें हराना आसान नहीं. मोहन सिंह राठवा का पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Advertisement

मोहन सिंह राठवा की आदिवासी वोटर्स में अच्छी पैठ मानी जाती है. ऐसे में उनके बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस की मुश्किलें उन सीटों पर और बढ़नी तय मानी जा रही है जहां आदिवासी मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. मोहन सिंह राठवा के मंझले पुत्र राजेंद्र सिंह राठवा लोगों के सुख-दुख में उनके बीच पहुंच रहे हैं और विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं तो वहीं राज्यसभा सांसद नारण राठवा के बेटे और छोटा उदयपुर नगर पालिका के अध्यक्ष संग्राम सिंह राठवा भी कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी के लिए अब छोटा उदयपुर विधानसभा सीट का टिकट सिरदर्द बन गया था. छोटा उदयपुर सीट से पार्टी के दो दिग्गजों के बेटे टिकट के दावेदार थे. कहा ये जा रहा है कि मोहन सिंह राठवा को कांग्रेस से टिकट के लिए अपने बेटे की दावेदारी कमजोर पड़ती दिखी तो उन्होंने पार्टी से ही किनारा करने का फैसला कर लिया और बीजेपी में शामिल हो गए.

सरपंच से शुरू हुआ था सियासी सफर

दिग्गज नेता मोहन सिंह राठवा के सियासी करियर की बात करें तो वे साल 1965 में सतुन ग्रुप ग्राम पंचायत के सरपंच निर्वाचित हुए थे. सरपंच निर्वाचित होने के साथ शुरू हुआ मोहन सिंह राठवा का सियासी सफर गुजरात विधानसभा तक पहुंचा. साल 1972 में मानेक तड़वी को हराकर जनता पार्टी के टिकट पर जैतपुर विधानसभा सीट से वे पहली बार विधायक निर्वाचित हुए.

Advertisement

साल 1975 की साल में  तत्कालीन वडोदरा जिले (अब छोटा उदयपुर ) की जैतपुर सीट से तत्कालीन मुख्यमंत्री चिमन भाई पटेल को हराकर वे दूसरी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए. चिमनभाई पटेल के खिलाफ मिली इस जीत ने मोहन सिंह राठवा के सियासी कद को गुजरात की सियासत में मजबूती से स्थापित कर दिया. वे बाबूभाई जशभाई पटेल के नेतृत्व वाली सरकार में मत्स्य पालन मंत्री बनाए गए. इसके बाद मोहन सिंह राठवा जनता पार्टी के टिकट पर साल 1980 और 1985 में विधायक बने.

मोहन सिंह राठवा 1990 के चुनाव में जनता दल के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे और जीते. वे गुजरात सरकार में पंचायत और वन मंत्री बने. वे साल 1995  में छठी बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए. इसके बाद वे 1998, 2007, 2012 और 2017 में भी कांग्रेस के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए. गौरतलब है कि मोहन सिंह राठवा साल 1980 और 1985  में छोटा उदयपुर से जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह राठवा के खिलाफ लोकसभा चुनाव भी लड़े थे लेकिन हार गए थे.

2002 का चुनाव हार गए थे मोहन

मोहन सिंह राठवा का विजय रथ साल 2002 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वेचात बारिया ने रोक दिया था. बीजेपी के वेचात ने गुजरात दंगों के बाद हुए चुनाव में मोहन सिंह राठवा को हरा दिया था. मोहन सिंह राठवा ने कुछ ही दिन पहले ये ऐलान किया था कि वे अब चुनावी राजनीति से दूर हो जाएंगे. इस बार चुनाव न लड़ने का ऐलान कर चुके मोहन सिंह राठवा अपने बेटे को टिकट दिलाने की कोशिश में लगे थे. राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारण राठवा के बेटे संग्राम सिंह राठवा भी छोटा उदयपुर से टिकट की मांग कर रहे थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement