scorecardresearch
 

तेजी से आगे बढ़ रहा Monsoon! गुजरात में 15 जून को होगी मॉनसून की एंट्री, मौसम विभाग ने दिया अपडेट

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. 15 जून तक मॉनसून गुजरात में दस्तक दे सकता है. मॉनसून के आगमन के साथ ही गुजरात के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं मौसम पर IMD ने क्या जानकारी दी.

Advertisement
X
IMD weather Forecast Monsoon Updates
IMD weather Forecast Monsoon Updates

गुजरात के अधिकांश जिले इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग (IMD) की तरफ से एक राहत भरी खबर आई है. आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 15 जून तक गुजरात में दस्तक दे सकता है. मॉनसून के आगमन के साथ ही गुजरात के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. 

Advertisement

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल में अपने निर्धारित समय से पहले ही 30 मई को पहुंच गया था. वहीं, अब तक मॉनसून तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में पहुंच चुका है और जल्द ही गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मध्य प्रदेश और गुजरात में मॉनसून की एंट्री 15 जून तक हो सकती है. 

गांधीनगर का मौसम

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है. इन दिनों गांधीनगर का दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो इस पूरे हफ्ते गांधीनगर में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह गांधीनगर का अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है और न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

IMD का अनुमान

Advertisement

अहमदाबाद के मौसम का हाल

अहमदाबाद में इन दिनों खूब गर्मी पड़ रही है और दिन का पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, इस पूरे हफ्ते अहमदाबाद में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने की आशंका है. IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, जून के अंत तक दिल्ली में मॉनसून आ सकता है. वहीं बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और गुजरात के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगमन की सामान्य तारीख 10 से 15 जून के बीच है. देश में इस साल समय से पहले ही मॉनसून की एंट्री हो गई है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अन्य राज्यों में भी मॉनसून अपने तय समय से पहले पहुंच सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement