scorecardresearch
 

मोरबी हादसा: Oreva के मालिक का कहीं अता पता नहीं, SIT बोली- सभी की जवाबदेही तय होगी

मोरबी हादसे के बाद से गुजरात पुलिस द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ओरेवा कंपनी के खिलाफ भी शिकंजा कसा जा रहा है, कॉन्ट्रैक्टर से लेकर कंपनी के दूसरे कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई है. लेकिन ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल का कोई अता पता नहीं है.

Advertisement
X
मोरबी हादसा
मोरबी हादसा

मोरबी हादसे के बाद से गुजरात पुलिस द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ओरेवा कंपनी के खिलाफ भी शिकंजा कसा जा रहा है, कॉन्ट्रैक्टर से लेकर कंपनी के दूसरे कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई है. लेकिन ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल का कोई अता पता नहीं है. अब तक की पुलिस जांच से ये साफ हो चुका है कि इस हादसे के लिए एक नहीं कई लोग जिम्मेदार हैं. SIT की जांच में ये भी बात प्रमुखता से सामने आ रही है.

Advertisement

कल इसी कड़ी में SIT ने मोरबी के चीफ अधिकारी संदीप झाला से बुधवार को पूछताछ की थी. उसके बाद देव प्रकाश सॉल्यूशन्स के दफ्तर पर भी छापे डाले गए थे. ये वहीं कपनी है जिसे ओरेवा ने ब्रिज के रिनोवेशन का काम सौंपा था. इसके अलावा कॉन्ट्रैक्टर के घर पर भी तलाशी ली गई है. अब उस तलाशी में क्या मिला, ये अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन SIT के लिए इस समय ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल का मिलना ज्यादा जरूरी है. SIT के मुताबिक उससे अभी संपर्क नहीं हो पा रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि जैसे ही FSL रिपोर्ट आ जाएगी, उसके आधार पर जयसुख पटेल को समन भेजा जाएगा, जवाबदेही तय होगी.

वैसे पुलिस की जो रिमांड कॉपी सामने आई है, उसमें जोर देकर कहा गया है कि कोई भी आरोपी जांच में अपना सहयोग नहीं दे रहा है. रिपेयरिंग को लेकर भी किसी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. सभी एक दूसरे को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस बारे में आजतक से बात करते हुए मोरबी के एसपी ने कहा था कि हम इस मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं. शुरुआत से लेकर हादसे वाले दिन तक, हर पहलू की बारीकी से जांच हो रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. किसी को भी बचाने की या राहत देने का काम नहीं होगा.  अभी तक इस मामले में ओरेवा कंपनी के मैनेजर दीपक पारखे, दिनेशभाई दवे, टिकट क्लर्क मनसुख वालजीभाई, प्रकाशभाई लालजीभाई, सिक्योरिटीगार्ड अल्पेश भाई, दिलीप भाई और मुकेश भाई की गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement