गुजरात में 21 फरवरी को निकाय चुनाव होना है. संभावित उम्मीदवार जनता के बीच जाकर मतदाताओं को अपनी तरफ लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. वहीं एक जंग टिकट पाने को लेकर भी चल रही है. निकाय चुनाव के लिए पीएम मोदी की भतीजी सोनल मोदी ने भी टिकट के लिए बीजेपी से अपनी दावेदारी ठोक दी है. पीएम मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी सोनल ने अहमदाबाद के बोडकदेव वार्ड से टिकट मांगा है.
अहमदाबाद नगर निगम के चुनाव में बोडकदेव वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित है. सोनल मोदी ने राजनीति में सक्रिय होने की मंशा जाहिर करते हुए कहा है कि अब तक वह पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों की वजह से समाज सेवा के लिए समय नहीं दे पाईं लेकिन अब पारिवारिक जिम्मेदारी कम होने पर लोगों के बीच जाकर सेवा करने का फैसला किया है.
पीएम मोदी की भतीजी ने बोडकदेव वार्ड से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उनका परिवार कई साल से बीजेपी में सक्रिय है. वह खुद भी बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि पीएम मोदी के परिवार की सदस्य के तौर पर नहीं, बीजेपी की एक सक्रिय कार्यकर्ता होने के नाते बोडकदेव वार्ड से टिकट के लिए दावेदारी की है. सोनल ने कहा कि टिकट को लेकर पार्टी का जो भी फैसला होगा, वह उन्हें मान्य होगा.
बेटी की दावेदारी पर क्या बोले पीएम के भाई
बेटी सोनल की टिकट के लिए दावेदारी पर पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि उसे टिकट तभी मिलना चाहिए जब वह तय मानकों पर खरी उतरे. सिर्फ इसलिए टिकट नहीं दिया जाना चाहिए कि वह पीएम मोदी के भाई की बेटी है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी लोकतांत्रिक देश में रहती है और अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है.
बता दें कि स्थानीय निकाय के चुनाव 21 फरवरी को होंगे. 21 फरवरी को छह नगर निगम के लिए मतदान होगा, जबकि 28 फरवरी को नगर पालिका, जिला पंचायत और तालुका पंचायतों के चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव परिणाम 23 फरवरी को और दूसरे चरण के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे.