scorecardresearch
 

गुजरातः निकाय चुनाव के लिए पीएम मोदी की भतीजी ने बीजेपी से मांगा टिकट

पीएम मोदी की भतीजी ने कहा है कि उनका परिवार कई साल से बीजेपी में सक्रिय है. वह खुद भी बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि पीएम मोदी के परिवार की सदस्य के तौर पर नहीं, बीजेपी की एक सक्रिय कार्यकर्ता होने के नाते बोडकदेव वार्ड से टिकट के लिए दावेदारी की है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फेसबुक)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फेसबुक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं सोनल
  • अहमदाबाद के बोडकदेव वार्ड से मांगा टिकट

गुजरात में 21 फरवरी को निकाय चुनाव होना है. संभावित उम्मीदवार जनता के बीच जाकर मतदाताओं को अपनी तरफ लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. वहीं एक जंग टिकट पाने को लेकर भी चल रही है. निकाय चुनाव के लिए पीएम मोदी की भतीजी सोनल मोदी ने भी टिकट के लिए बीजेपी से अपनी दावेदारी ठोक दी है. पीएम मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी सोनल ने अहमदाबाद के बोडकदेव वार्ड से टिकट मांगा है.

Advertisement

अहमदाबाद नगर निगम के चुनाव में बोडकदेव वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित है. सोनल मोदी ने राजनीति में सक्रिय होने की मंशा जाहिर करते हुए कहा है कि अब तक वह पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों की वजह से समाज सेवा के लिए समय नहीं दे पाईं लेकिन अब पारिवारिक जिम्मेदारी कम होने पर लोगों के बीच जाकर सेवा करने का फैसला किया है.

देखें- आजतक LIVE TV

पीएम मोदी की भतीजी ने बोडकदेव वार्ड से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उनका परिवार कई साल से बीजेपी में सक्रिय है. वह खुद भी बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि पीएम मोदी के परिवार की सदस्य के तौर पर नहीं, बीजेपी की एक सक्रिय कार्यकर्ता होने के नाते बोडकदेव वार्ड से टिकट के लिए दावेदारी की है. सोनल ने कहा कि टिकट को लेकर पार्टी का जो भी फैसला होगा, वह उन्हें मान्य होगा.

Advertisement

बेटी की दावेदारी पर क्या बोले पीएम के भाई

बेटी सोनल की टिकट के लिए दावेदारी पर पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि उसे टिकट तभी मिलना चाहिए जब वह तय मानकों पर खरी उतरे. सिर्फ इसलिए टिकट नहीं दिया जाना चाहिए कि वह पीएम मोदी के भाई की बेटी है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी लोकतांत्रिक देश में रहती है और अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है.

बता दें कि स्थानीय निकाय के चुनाव 21 फरवरी को होंगे. 21 फरवरी को छह नगर निगम के लिए मतदान होगा, जबकि 28 फरवरी को नगर पालिका, जिला पंचायत और तालुका पंचायतों के चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव परिणाम 23 फरवरी को और दूसरे चरण के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement