
Gujarat News: राजकोट के साथ पूरे देश में एक तरफ दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा था. सभी जगह लोग पटाखे फोड़कर दिवाली का जश्न मना रहे थे, दूसरी ओर राजकोट के सरवैया परिवार के लिए खुशियों का यह त्यौहार मातम में बदल गया.
दरअसल, गुरुवार रात 3 बजे के बाद राजकोट के याग्निक रोड स्थित सर्वेश्वर चौक पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुई झड़प ने खूनी रूप ले लिया. जिसमें राजकोट के पंजाबी ढाबा के संचालक अमनदीप उर्फ बाली ने कार्तिक सरवैया, केतन वोरा और प्रकाश सरवैया पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
इस हमले में कार्तिक सरवैया नाम के युवक की मौत हो गई. जबकि प्रकाश सरवैया और केतन वोरा घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए राजकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.
घायल दोस्तों ने बताया कि रात को दोनों गुट पटाखे फोड़ रहे थे, तब अमनदीप के दोस्त बार-बार कार्तिक और उनके दोस्तों पर पटाखे फेंक रहे थे, जिसके बाद कार्तिक और प्रकाश ने उनको समझाने की कोशिश की, तब दोनों गुटों में झड़प हुई.
फिर सब लोग वहां से निकल गए. लेकिन अचानक अमनदीप अपनी कार लेकर आया और उसने कार्तिक समेत उसके दोस्तों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में कार्तिक की मौत हो गई.
राजकोट के एसीपी बीजे चौधरी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों गुटों में मारामारी हुई थी और मुख्य आरोपी अमनदीप सिंह (बाली) अभी फरार है. अमनदीप के हमले में कार्तिक की मौत हुई है और पुलिस अभी जांच कर रही है. पटाखे फोड़ने के बात पर ही झड़प होने के बाद यह हमला हुआ था.