scorecardresearch
 

अहमदाबाद में प्रियांशु जैन की हत्या करने वाला निकला पुलिस कांस्टेबल, ऐसे हुआ खुलासा

प्रियांशु जैन की हत्या 10 नवंबर को अहमदाबाद के बोपल में हुई थी. पुलिस के मुताबिक रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही कार के ड्राइवर को प्रियांशु ने टोक दिया था. जिसको लेकर ड्राइवर से उसकी बहस हो गई थी. इसके बाद ड्राइवर ने उसकी हत्या कर दी थी.

Advertisement
X
आरोपी का स्केच
आरोपी का स्केच

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पुलिस कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह पढ़ेरिया को प्रियांशु की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उसे क्राइम ब्रांच ने पंजाब से पकड़ा है. पढ़ेरिया पर प्रियांशु की हत्या करने का आरोप है. दरअसल 10 नवंबर को अहमदाबाद के बोपल में एक रॉन्ग साइ़ड से तेज रफ्तार में आ रही कार के ड्राइवर के साथ प्रियांशु की बहस हो गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: चोरी की ज्वेलरी पाने के लिए की थी दोस्त के परिवार की हत्या, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

प्रियांशु ने चालक वीरेंद्र सिंह पढ़ेरिया से कहा कि 'इतनी तेज क्यों गाड़ी चला रहे हो'  इसी बात पर उसने प्रियांशु पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद प्रियांशु को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.  वीरेंद्र सिंह पढ़ेरिया सरखेज पुलिस थाने में कांस्टेबल है और थाने में इन्वेस्टीगेशन विभाग में काम करता है.

10 नवंबर को हुई प्रियांशु की हत्या के बाद बोपल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच में अहमदाबाद ग्राम पुलिस समेत जांच एजेंसीज हत्यारे की खोज कर रहीं थीं. प्रियांशु की हत्या करके कांस्टेबल वीरेंद्रसिंह पंजाब फरार हो गया था. जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Varanasi: भतीजा विक्की निकला चाचा-चाची और उनके 3 बच्चों का कातिल! अकेले ही पांचों को मारा, गुप्ता परिवार हत्याकांड में खुलासा

Advertisement

जांच टीम को जब सीसीटीवी से कोई भी फुटेज नहीं मिला, तब हत्यारे तक पहुंचने के लिए पुलिस ने स्केच तैयार करवाया गया था. पुलिस कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह पढ़ेरिया ने क्यों, किस परिस्थियों में प्रियांशु जैन की हत्या की, पुलिस उस दिशा में जांच कर रही है.

आपको बता दें कि प्रियांशु का कॉलेज में इंटरव्यू था इसलिए प्रियांशु और उसके दोस्त कपड़े सिलाने के लिए टेलर के यहां गए थे. जिसके बाद वो हॉस्टल लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से रॉन्ग साइड से आ रही कार के ड्राइवर के साथ उनकी बहस हो गई. जिसके बाद कार के ड्राइवर ने चाकू से प्रियांशु पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement