गुजरात के गोधरा में जय श्रीराम नहीं बोलने पर तीन मुस्लिम युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. गोधरा के रहने वाले तीन युवक शुक्रवार को बाइक से घूमने निकले थे. तभी 6 लोगों ने उन्हें बीच रास्ते में रोककर जय श्रीराम बोलने के लिए कहा. तीनों युवकों ने जय श्रीराम बोलने से इनकार किया तो इनके साथ मारपीट शुरू कर दी.
बाइक सवार तीनों युवकों को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायल युवकों को गोधरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित युवकों के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत करके केस दर्ज करवाया है.
हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि यह मारपीट जय श्रीराम के मामले में हुई है. पुलिस ने कहा कि बाइक ओवरटेक करने को लेकर दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि हाल ही में यूपी के चंदौली में कथित तौर पर जय श्रीराम कहने से इनकार करने पर चार लोगों ने एक युवक को आग के हवाले कर दिया था, जिससे उसका शरीर 60 फीसदी तक झुलस गया था. उसे वाराणसी के कबीर चौरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी. हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसके परिजनों के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि युवक ने खुद को आग लगाई थी.