गुजरात के कच्छ स्थित नलिया में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में बीजेपी नेताओं के नाम आने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने पुरजोर ढंग से बीजेपी को घेरने का फैसला किया है.
गुजरात कांग्रेस ने इसी के तहत नलिया से गांधीनगर तक की यात्रा निकालने का फैसला किया है. कांग्रेस की यह यात्रा 18 फरवरी को नलिया से शुरू होगी और 20 फरवरी को गांधीनगर में इसका समापन होगा. वहीं समापन के बाद कांग्रेस गुजरात विधानसभा का घेराव करेगी.
कांग्रेस की मांग है कि सरकार इस मामले की जांच के लिए किसी जज की अगुवाई में SIT गठित करे. पार्टी ने सदन में भी इस मुद्दे को उठाने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि नलिया में 20 साल की एक लड़की से गैंगरेप के मामले में बीजेपी के 9 नेताओं का नाम सामने आया है, जिसमें से 8 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
महिला के साथ गैंगरेप की पहली वारदात साल 2015 में हुई थी. पीड़िता बीजेपी नेता शांतिलाल की गैस एजेंसी पर काम करती थी. पीड़िता का आरोप है कि जब दिवाली पर उसने शांतिलाल से एडवांस सैलरी की मांग की तो उसने पीड़िता को घर आकर पैसे लेने की बात कही. पीड़िता के घर पहुंचने के बाद आरोपियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया.
पीड़िता आरोप है कि उन लोगों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पिछले डेढ़ साल से पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे थे. पीड़िता की मानें तो आरोपी हर बार उसके साथ रेप करने से पहले उसे ड्रग्स देते थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.