scorecardresearch
 

सूरत: BJP का नमो ऑक्सीजन बूस्टर! PM मोदी से CM रुपाणी तक की तस्वीर

सूरत में भाजपा की तरफ से नमो ऑक्सीजन बूस्टर तैयार किए गए हैं. अब वैसे तो इन बूस्टर को मुफ्त में जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है, लेकिन इन्हें देने के साथ प्रचार का भी पूरा इंतजाम किया गया है. ऑक्सीजन बूस्टर की पैकिंग पर नज़र डालिए तो बीच में सबसे बड़ी तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है

Advertisement
X
भाजपा का नमो ओक्सीजन बूस्टर!
भाजपा का नमो ओक्सीजन बूस्टर!
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भाजपा का नमो ऑक्सीजन बूस्टर!
  • लोगों ने बता दिया 'प्रचार बूस्टर'
  • विपक्ष को मिला बड़ा मौका

कोरोना काल में लोगों की सेवा करना तो अच्छा काम है, लेकिन उस सेवा का सिर्फ प्रचार करना, दूसरों को जताना कहा तक जायज है. ऐसा कहा गया है कि एक हाथ से नेकी करें तो दूसरे को भी पता ना चले. लेकिन सूरत के वार्ड नम्बर 18 से भाजपा पार्षद दिनेश राजपुरोहित को जोर-शोर से प्रचार करने का बहुत शौक है. वे लोगों की मदद तो करना चाहते हैं, लेकिन ये अहसास भी करवाना चाहते हैं कि सारा काम उनकी पार्टी की तरफ से किया जा रहा है.

Advertisement

भाजपा का नमो ओक्सीजन बूस्टर!

अब सूरत में भाजपा की तरफ से नमो ऑक्सीजन बूस्टर तैयार किए गए हैं. अब वैसे तो इन बूस्टर को मुफ्त में जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है, लेकिन इन्हें देने के साथ प्रचार का भी पूरा इंतजाम किया गया है. ऑक्सीजन बूस्टर की पैकिंग पर नज़र डालिए तो बीच में सबसे बड़ी तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है, उसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष साईआर पाटिल , गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल , सूरत शहर भाजपा अध्यक्ष निरंजन झांझंमेरा और सूरत के लिंबायत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक संगीता पाटिल की भी फोटो छपी है. 

क्लिक करें- रोहतक जेल में बंद राम रहीम को किया गया PGI में भर्ती, कोरोना की आशंका 

विपक्ष को मिला बड़ा मौका

जानकारी के लिए बता दें कि ये ऑक्सीजन बूस्टर बनाने में अजवाइन और लौंग के मिश्रण का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस तरह के कम से कम दस हज़ार बूस्टर बनाए जा रहे हैं जिन्हें फ्री में देने की तैयारी है.

Advertisement

अभी तक 8 हजार बूस्टर तैयार भी कर लिए गए हैं. लेकिन फिर भी लोगों के मन में सवाल तो उठ रहे हैं. उनकी नजरों में ये ऑक्सीजन बूस्टर कम और एक प्रचार बूस्टर ज्यादा है. अगर बीजेपी की तरफ से अपनी इस मुहिम को जरूरत से ज्यादा तवज्जो दी गई तो विपक्ष इसे एक बड़ा मुद्दा बना सरकार को घेरने का काम कर सकता है.

Advertisement
Advertisement