प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर अपने गृहराज्य गुजरात का दौरा करेंगे. 13-14 सितम्बर को जापान के प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के दौरे के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 को अपना जन्मदिन गुजरात में ही मनायेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 17 सितम्बर को अपना 67वां जन्मदिन अपनी मां हीरा बा के आशीर्वाद के साथ मनायेंगे. दरअसल कई साल से ये परंपरा रही है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां का आशीर्वाद जरूर लेते हैं, बदले में उनकी मां उन्हें शगुन के पैसे देती हैं और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करती हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार रात 9 बजे अहमदाबाद पहुंच रहे हैं और रविवार को जल्दी सुबह वह अपनी मां हीरा बा के आशीर्वाद के लिये उनके घर गांधी नगर पहुंचेंगे. यहां हीरा बा अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं. इसके के बाद प्रधानमंत्री गुजरात की लाइफ लाइन कही जाने वाली नर्मदा पर बने सरदार सरोवर बांध को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे. सुबह प्रधानमंत्री सरदार सरोवर डेम साइट पर जाएंगे. इसके बाद यहां से प्रधानमंत्री मोदी के खुद के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के काम को देखेंगे. पीएम मोदी यहां डढोई में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में नर्मदा योजना से जिन चार राज्यों को फायदा हो रहा हे उनके मुख्यमंत्री यानी राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के मुख्मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2 बजे के करीब अमरेली पहुंचेंगे. अमरेली को पाटीदारों का गढ़ माना जाता है, कहा जाता है कि पाटीदार यहां जो भी राजनीतिक फैसला लेते हैं उसका असर पूरे गुजरात के पाटीदारो में होता है. प्रधानमंत्री मोदी यहां एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मार्केटिंग यार्ड और अमरेली डेरी प्लान्ट का उद्धाटन करने पहुंचेंगे जहां एक बड़ी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे.
साफ है कि, गुजरात में दो महीने बाद चुनाव होने हैं, एक ओर जहां गुजरात में इस बार बीजेपी में नेतृत्व की कमी के चलते वह काफी बेकफुट पर है, ऐसे में पीएम मोदी खुद लगातार दौरों के जरिये गुजरात की जनता को गुजरात का विकास मॉडल याद करवाना चाहते हैं.