गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की कुशलक्षेम पूछी, जो बीती रात एक हादसे में घायल हो गए थे.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘सुबह लालू जी से बात कर शुक्रवार हुए हादसे के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. उम्मीद करता हूं कि वह जल्द स्वस्थ हों.’
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के सिर और चेहरे पर उस समय चोटें आई थीं जब उनकी कार का सामने का शीशा टूट गया और इसके टुकड़े उनके चेहरे और सिर में जा लगे.
हादसा बीती देर रात उस समय हुआ जब लालू वैशाली जिला जा रहे थे. निजी अस्पताल में उपचार के बाद लालू के शनिवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में जाने की उम्मीद है.
सड़क हादसे में घायल होने के बाद लालू यादव को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोन आया, शनिवार सुबह मोदी ने करीब पाँच मिनट तक लालू यादव हाल-चाल पूछा और जल्द स्वस्थ होने की कामना की लेकिन मोदी के फोन ने सियासत को जरूर गरमा दिया.
हालांकि लालू ने इसे राजनीतिक शिष्टाचार करार दिया. लालू के मुताबिक इसमें राजनीति नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि ये राजनीतिक शिष्टाचार है जिसे सभी दलों के लोग पार्टियों से ऊपर उठकर निभाते है. हालांकि लालू यादव, प्रधानमंत्री के साथ बैठक में नीतीश से मोदी के हाथ मिलाने को हमेशा मुद्दा बनाते रहे हैं. लालू ने आगे कहा जिस तरह की दुर्घटना थी उसने एक तरह ने नया जीवन देखा है.