प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने के 30 तारीख को गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आनंद, राजकोट और कच्छ के अंजार में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ही कच्छ के भचाऊ तहसील के चोबारी के पास से सैटेलाइट फोन के सिग्नल मिलने से सुरक्षा एजेंसी में हडकंप मच गया है. सिग्नल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई है और जांच एजेंसियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
सुरक्षा एजेंसी को थुरया सैटेलाइट फोन का सिग्नल 24 सितंबर की रात 12 बजे के आसपास मिला. माना जाता है कि कच्छ के ऊपर से गुजरने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में इस तरह के सिग्नल इस्तेमाल किए जाते हैं. इसी का सिग्नल पकडे़ जाने की संभावना जताई जा रही है.
कच्छ सीमा पाकिस्तान से जुड़ी हुई है, यहां आए दिन पाकिस्तानी मछुआरे भारतीय सीमा से पकड़े जाते हैं. कई बार लावारिस नावें भी बीएसएफ के जरिए पकड़ी जाती हैं. जांच एजेंसियां यहां से घुसपैठ की संभावना से इनकार नहीं कर रही हैं.
हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सैटेलाइट सिग्नल के मिलने से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी है.