scorecardresearch
 

वो दिन दूर नहीं जब ब्रिटेन को पछाड़ देगी भारतीय अर्थव्यवस्था: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन से भी आगे निकल जाएगी. उन्होंने कहा कि ऊर्जा की कमी किसी राष्ट्र को गरीबी से बाहर नहीं निकलने देती. पीएम ने कहा कि अब देश के किसान और नौजवानों के सपनों को पूरा करने के लिए यही ऊर्जा काम आएगी.

Advertisement
X
रैली में पीएम मोदी (ट्विटर- BJP)
रैली में पीएम मोदी (ट्विटर- BJP)

Advertisement

गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कच्छ जिले के अंजार में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (जीएसपीएल) की ओर से तैयार की गई मुंद्रा पोर्ट और अंजार के बीच बिछाई गई प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि पिछले 20 साल में कच्छ काफी बदल चुका है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग 2001 के बाद पैदा हुए हैं वो यहां पहले की स्थिति की कल्पना भी नहीं कर सकते, जब कच्छ पिछड़ा हुआ था. पानी की समस्या को सुलझा लिया गया है, पहले यहां काफी कम लोग आया करते थे लेकिन अब दुनियाभर के लोग यहां आ रहे हैं. बता दें कि कच्छ में 26 जनवरी 2001 में भारी भूकंप आया था, जिसके बाद से कच्छ की सूरत ही बदल गई और यहां काफी विनाश हुआ था.

Advertisement

एलएनजी टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर पीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य है यहां 3 टर्मिनल का उद्घाटन करने का मौका मिला, जल्द ही हम चौथा टर्मिनल भी बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह ऊर्जा देश के काफी काम आने वाली है. उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोगी ने कहा कि 60 वर्षों में 13 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन मिला था, लेकिन हमने चार साल में 10 करोड़ दिए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन से भी आगे निकल जाएगी. उन्होंने कहा कि ऊर्जा की कमी किसी राष्ट्र को गरीबी से बाहर नहीं निकलने देती. पीएम ने कहा कि अब देश के किसान और नौजवानों के सपनों को पूरा करने के लिए यही ऊर्जा काम आएगी. साथ ही भारत आधुनिक आधारभूच ढांचे के साथ नई ऊंचाइयों को छूने में सफल होगा.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आणंद में अमूल डेयरी प्लांट का उद्धाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी राजकोट के अल्फ्रेड हाई स्कूल में नवनिर्मित महात्मा गांधी म्‍यूजियम का भी उद्घाटन किया. यहां महात्मा गांधी ने 1887 में इस स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. आजादी के बाद इस स्कूल का नाम बदलकर मोहनदास गांधी हाईस्कूल रख दिया गया था. अधिकारियों द्वारा इसे म्‍यूजियम में तब्दील करने के उद्देश्य से 2017 में बंद कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement