गुजरात विधानसभा चुनावों में महज कुछ महीनों का समय बाकी रहने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रविवार को बीजेपी की प्रदेश इकाई की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बंद कमरे में बैठक की. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए मोदी ने बजेपी के प्रदेश मुख्यालय ‘श्री कमलम’ में बैठक की. करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इस साल दिसंबर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं.
बीजेपी की बैठक में शामिल होने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गृह राज्य का दौरा समाप्त किया और दिल्ली के लिए रवाना हो गए. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी, पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा, गणपत वसावा, मौजूदा लोकसभा सांसद भारतीबेन शियाल और रंजनबेन भट के अलावा राज्य से पार्टी की कोर कमेटी के ज्यादातर सदस्य बैठक में शामिल हुए.
विधानसभा चुनाव में जीत का दिया मंत्र
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया तथा जीत के लिए सुझाव दिए.उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में प्रधानमंत्री की बैठक उनके आधिकारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थी और इसकी योजना बाद में बनाई गई.
जीतू वघानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के राज्य नेतृत्व के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था. बहरहाल, उन्होंने बैठक की जानकारियां नहीं दीं.
PM मोदी ने स्मृति वन का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह भुज एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां उन्होंने 'स्मृति वन' स्मारक का उद्घाटन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 4400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया. पीएम भुज में स्मृति वन के रास्ते में 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया.
भुज पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 2001 के भूकंप के बाद कुछ लोगों ने कच्छ को बट्टे खाते में डाल दिया था. लोग तब कहा करते थे कि कच्छ कभी नहीं उठ सकता, लेकिन इन संशयवादियों ने कच्छ की भावना को कम करके आंका. क्योंकि थोड़े से समय में ही कच्छ का उदय हुआ और यह सबसे तेजी से बढ़ते जिलों में से एक बन गया.