अगले लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को बहुमत हासिल होगा और कौन प्रधानमंत्री बनेगा, यह तो चुनावी नतीजा आने के बाद ही तय होगा. लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को चाहने वाले तो उन्हें ही देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं. मोदी के समर्थक अनोखे अंदाज में उनके लिए दुआएं मांगने में जुटे हुए हैं.
गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर नरेन्द्र मोदी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर कुछ लोग नारेबाजी की. मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें, इसके लिए लोग सूरत से तिरुपति बालाजी के दरबार तक यात्रा पर जा रहे हैं. करीब 100 लोगों का यह ग्रुप अलग-अलग तरीके से यात्रा करके तिरुपति बालाजी पहुंच रहा है. इस ग्रुप की यात्रा की शुरुआत कराने नवसारी से बीजेपी के सांसद सीआर पाटिल भी पहुंचे.
सूरत से तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जा रहे इन लोगों की विदाई ढोल-नगाडो़ की तान पर की गई. कुछ लोगों का कहना है कि 2012 में भी नरेन्द्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने की मन्नत के साथ वे तिरुपति बालाजी गए थे, तो उनकी मन्नत पूरी हुई थी. ठीक उसी तरह 2014 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की उनकी मन्नत जरूर पूरी होगी.
देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, कौन नहीं, इस बात पर देश में राजनीति गरमाई हुई है. लेकिन बीजेपी में थोडा़ हटकर मोदी के समर्थक उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए भगवान की भी शरण में पहुंच चुके हैं.