scorecardresearch
 

मोदी vs मोदी: भाई के राज में भ्रष्‍टाचार

ये जंग मोदी बनाम मोदी की है. गुजरात के विकास पर गर्व करने वाले नरेंद्र मोदी के खिलाफ आवाज तो पहले भी उठती रही है. उनके दावों पर सवाल भी खड़े होते रहे हैं. लेकिन ये पहली बार है, जब नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उनके अपने घर से ही उठी है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

ये जंग मोदी बनाम मोदी की है. गुजरात के विकास पर गर्व करने वाले नरेंद्र मोदी के खिलाफ आवाज तो पहले भी उठती रही है. उनके दावों पर सवाल भी खड़े होते रहे हैं.

Advertisement

लेकिन ये पहली बार है, जब नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उनके अपने घर से ही उठी है. और ये आवाज उठाई है नरेंद्र मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी ने. आवाज है कि भाई की सरकार में हो रहा है जमकर भ्रष्टाचार. भ्रष्टाचार गरीबों के राशन के नाम पर. भ्रष्टाचार गरीबों के पेट पर लात मारकर.

आप भूल नहीं पाते होंगे नरेंद्र मोदी के दावों को. कैसे वो अपने हर मंच पर गुजरात के विकास की बात करते हैं. कैसे वो हर मंच पर गरीबी मिटाने का फॉर्मूला भी बताते हैं. कैसे वो गुजरात को भ्रष्टाचार के दाग से मुक्त दिखाते हैं.

लेकिन, मोदी के सारे दावे आज अपने भाई के बयान के आगे ही हवा होते नजर आ रहे हैं. असल में प्रह्लाद मोदी नरेंद्र मोदी के भाई होने के साथ-साथ गुजरात के फेयरप्राइस शॉप्स एंड केरोसीन शॉप्स ऐशोसिऐशन के अध्यक्ष हैं.

Advertisement

वो दावा करते हैं कि सरकार ने सस्ते राशन की दुकान में हो रही गड़बड़ी को रोकने के इरादे से इलेक्शन कार्ड के आधार पर बारकोड प्रकिया शुरू की थी. लेकिन बारकोड की इस प्रकिया में सरकार के स्तर पर ही इतनी धांधली हुई कि गुजरात के 10 लाख से ज्यादा गरीब हर महीने सस्ते राशन से महरूम रह जाते हैं.

प्रह्लाद मोदी अपने भाई की सरकार पर खुलेआम हमला करते हैं और कहते हैं कि निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने और कुछ आला अफसरों की जेब भरने के लिए बारकोड में तमाम तरह की गड़बड़ी की गई है. मोदी के मोटा भाई बताते हैं कि ये इसलिए भी हो रहा है क्योंकि केंद्र सरकार की सब्सिडी का बोझ कम पड़े और इस बहाने से राज्य का विकास ज्यादा दिख सके.

मोदी के भाई के ये आरोप सिर्फ आरोप तक ही सीमित नहीं हैं. वो कहते हैं कि ये एक एलान-ए-जंग है और अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा.

Advertisement
Advertisement