scorecardresearch
 

महिला से मारपीट का वीडियो वायरल, बीजेपी विधायक बोले- जोश में गलती हो गई, माफी मांगता हूं

गुजरात के नरोदा से बीजेपी विधायक बलराम थवानी ने एक महिला की इसलिए पिटाई कर दी कि वह पानी की शिकायत लेकर उनके पास पहुंच गई थी.

Advertisement
X
गुजरात के बीजेपी विधायक ने सरेआम सड़क पर की महिला की पिटाई.
गुजरात के बीजेपी विधायक ने सरेआम सड़क पर की महिला की पिटाई.

Advertisement

सड़क पर गिरी एक महिला और उसे गुंडों की तरह पीटते दो लोग. लेकिन बात बस इतनी नहीं है. बीच सड़क पर महिला को लात मारने वाला शख्स कोई और नहीं गुजरात की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का विधायक है. इनका नाम है बलराम थवानी. वीडियो में बीजेपी विधायक की ओर से महिला की पिटाई के क्लिप को देखकर आप भी सिहर जाएंगे. गुजरात में वायरल हुए इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है.

वीडियो के वायरल होने के बाद अब विधायक जोश में गलती होने की दलील दे रहे हैं. एनसीपी की महिला नेता से मारपीट पर अफसोस जताते हुए बीजेपी विधायक बलराम थवानी ने कहा है कि मुझसे गलती हुई है, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. थवानी ने कहा कि मैं 22 साल से राजनीति में हूं, पहले कभी ऐसा नहीं हुआ और ये मारपीट जानबूझकर नहीं की गई. थवानी ने कहा कि मैं महिला से अपनी गलती जाहिर करूंगा और माफी मांगूंगा.

Advertisement

यह है पूरा विवाद

दरअसल, मामला पानी की पाइपलाइन को लेकर था, जिसकी शिकायत लेकर महिला अहमदाबाद की नरोदा विधानसभा सीट से विधायक थवानी के पास गई थी. लेकिन जनता के प्रतिनिधि उनकी शिकायतों का कैसे निपटारा करते हैं. ये अहमदाबाद को लोगों ने साक्षात देख लिया. सड़क पर महिला को गिराकर पहले विधायक के आदमी ने थप्पड़ मारे, फिर खुद विधायक ने लात मारी. महिला चीखती-चिल्लाती रही.

बीजेपी विधायक को अपने किए पर तो जरा भी शर्म नहीं आई, लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में जब उनकी ये करतूत पूरे गुजरात के लोगों ने देख ली तो वो माफी मांगकर मामला रफा दफा करने की कोशिश में हैं. अब विधायक अफसोस जाहिर कर महिला से माफी मांगने की बात कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement