गुजरात के नवसारी जिले में कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान महिला जज पर एक आरोपी ने पत्थर से हमला कर दिया. इसमें जज बाल-बाल बच गईं. पुलिस ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया. बता दें कि हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था. अदालती कार्यवाही के दौरान उसने सत्र न्यायाधीश पर पत्थर फेंक दिया.
इस घटना को लेकर नवसारी पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एआर देसाई की अदालत में सुनवाई चल रही थी. उसी दौरान आरोपी धर्मेश राठौड़ ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पर पत्थर फेंक दिया. गनीमत रही कि पत्थर पीछे की दीवार से जा टकराया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी धर्मेश राठौड़ को सूरत की लाजपोर जेल से नवसारी सत्र अदालत ले जाया गया था. आरोपी को लेकर पहुंचने वाले तीन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस ने कहा कि आरोपी धर्मेश के खिलाफ पत्थर फेंकने के मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि आरोपी धर्मेश पर हत्या के प्रयास सहित अन्य मामले दर्ज हैं.
आरोपी पहले भी जज पर कर चुका है हमला
पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जब जेल से लाया जा रहा था, उस समय उसकी तलाशी लेनी चाहिए थी. उसके साथ एक सहायक उप-निरीक्षक और दो कांस्टेबल चल रहे थे.
उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरती. इस मामले को लेकर वकील प्रताप महिदा ने कहा कि आरोपी धर्मेश ने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया था. महिदा ने कहा कि जब पुलिस को उसका रिकॉर्ड पता था तो उसे अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए थी.
(एजेंसी)