गुजरात में पटेलों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल को बड़ा झटका लगा है. 19 सितंबर को दांडी से अहमदाबाद तक 'एकता यात्रा' निकालने का ऐलान करने वाले हार्दिक पटेल को प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है.
जानकारी के मुताबिक, हार्दिक पटेल और उनके साथियों ने नवसारी कलेक्टर के पास यात्रा की मंजूरी के लिए अर्जी दी थी, जिसे शुक्रवार को खारिज कर दिया गया. यात्रा से ठीक एक दिन पहले अर्जी खारिज होने से हार्दिक को बड़ा झटका लगा है.
बता दें कि बीते सप्ताह हार्दिक ने राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करके 15 मांगें रखी थीं, जिनमें से एक मांग यह भी थी कि एकता यात्रा को अनुमति दी जाए. अर्जी खारिज होने ये यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार हार्दिक की मांगों के आगे झुकने को राजी नहीं है. हालांकि हार्दिक ने यात्रा के ऐलान के समय ही कहा था कि वह हर हाल में यात्रा करेंगे.