नोटबंदी के बाद से एक तरफ जहां लोग कैश के लिए परेशान हैं वहीं सौराष्ट्र से एक ऐसा मामले सामने आया है जिसमें संगीत कार्यक्रम में लाखों रुपयों के 2000 के नए नोट उछाले गए.
गुजरात के सौराष्ट्र में लोकसंगीत के कार्यक्रम में लोकगीत गायक कीर्तिदान गढ़वी पर लाखों रुपयों के 2000 के नोट उछाले गए. गायक कीर्तिदान गढ़वी ने खुद संगीत कार्यक्रम में ये कहा कि लोगों को 2000 के नोट के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है वहीं लोग यहां नोट उछाल रहे हैं.