17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है. इसके एक दिन पहले गुजरात के सूरत के शो रूम मालिक ने अलग अंदाज में पीएम का जन्मदिन मनाया. शोरूम से दिव्यांग बच्चों को नए कपड़े दिए गए. इसके बाद पीएम के नाम का बर्थडे केक भी काटा.
सूरत के अलग-अलग संस्थानों में पढ़ने वाले सैकड़ों दिव्यांग बच्चों को खास इस कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर शोरूम को बाकायदा सजाया गया था, जैसे अमूमन बर्थडे पार्टी में घर की सजावट की जाती है. फिर शो रूम मालिक ने पहले बच्चों को नए कपड़े दिए. इसके बाद केक काटा गया. इस दौरान बच्चों ने फिल्मी गीतों पर डांस भी किया.
इस मौके पर दिव्यांग बच्चों के अलावा शहर के नामी लोग और बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद रहे. वहीं, स्थानीय बीजेपी नेताओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.