कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की वजह से जहां ब्रिटेन में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, अब इस नए स्ट्रेन ने अहमदाबाद में भी दस्तक दे दी है. ब्रिटेन से भारत लौटे चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया. इसके बाद उनके सैंपल वायरोलोजी इन्स्टीट्यूट पुणे में भेजे गए थे, जिसमें से शनिवार को 4 लोगों की रिपोर्ट में वायरस का ये नया स्ट्रेन देखने को मिला है. इन सभी लोगों का इलाज अहमदाबाद की एसवीपी अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल ये सभी यात्री 23 दिसंबर को केंद्र सरकार की ओर से यूके की फ्लाइट पर बैन से पहले ही उड़ान भर चुके थे, जिस के बाद जब वो अहमदाबाद एरपोर्ट पर लैंड हुए तो उन सबका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था, जिस में से 5 लोग पॉजिटिव पाए गये थे, आज 4 यात्रियों में कोरोना वायरस का ये नया स्ट्रेन पाया गया है.
गुजरात की स्वास्थ्य सचिव जंयति रवि ने कहा कि आने वाले सभी लोगों को एयरपोर्ट से ही आइसोलेट किया गया था. उनके साथ फ्लाइट में जो लोग थे, उस में से 3 रो आगे और 3 रो पीछे बैठे हुए लोगों का कॉन्टेक्ट ट्रेस कर रहे है और उनके भी आइसोलेशन में रहने के लिए कह रहे हैं.
अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों का इलाज शुरू किया जा चुका है, चार लोगों में एक दंपति के अलावा एक महिला और युवा भी शामिल हैं. कोरोना के इस नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों का अलग से इलाज किया जा रहा है, ताकि ये नए स्ट्रेन का वायरस अस्पताल में अन्य मरीजों में ना फैले.
गुजरात में कोरोना के नए स्ट्रेन के प्रवेश से स्वास्थ्य विभाग काफी चौकन्ना हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ऐसे लोगों का परीक्षण शुरू कर दिया है जो नए स्ट्रेन के संक्रमित लोगों के संपर्क में आएं थे. इससे पहले ब्रिटेन से भारत लौटे राजकोट और सूरत के लोगों में भी कोरोना का नया स्ट्रेन देखने को मिला था. देश में अब तक नए स्ट्रेन के संक्रमितों की तादाद 29 पहुंच गई है.