scorecardresearch
 

कोरोना: अहमदाबाद में न्यू ईयर पार्टी पर रोक, रात 9 से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

डीसीपी कंट्रोल हर्षद पटेल ने कहा कि 31 दिसंबर को क्रिसमस और नए साल का जश्न रात 9 बजे के बाद नहीं हो पाएगा. जबकि दिन के दौरान लोगों को कोरोना दिशानिर्देशों को मनते हुए नए साल और क्रिसमस का जश्न मनाना होगा. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
अहमदाबाद में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.(सांकेतिक फोटो)
अहमदाबाद में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.(सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए साल के जश्न में कोरोना का खलल
  • अहमदाबाद में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अब गुजरात के अहमदाबाद में 31 दिसंबर को न्यू ईयर पार्टी पर भी रोक लगा दी गई है. पुलिस ने नाइट पार्टी और समारोह को रद्द करने का आदेश दिया है. साथ ही डीसीपी कंट्रोल हर्षद पटेल ने कहा है कि नाइट पार्टी या जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी एक्शन भी लिया जाएगा.

Advertisement

इससे पहले गुजरात में रथयात्रा, ईद, दिवाली, देव दिवाली पर भी कोरोना का ग्रहण लग चुका था. अब क्रिसमस और नए साल की रात में होने वाली पार्टी पर भी कोरोना का असर दिखाई दे रहा है. राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू को बढ़ा दिया है.

पुलिस कमिशनर संजय श्रीवास्तव ने 15 दिन बाद एक बार फिर से 8 दिसंबर को नया आदेश जारी कर निर्देश दिया था, इस आदेश में कहा गया था कि सरकार की ओर से जबतक अगला आदेश नहीं आएगा तब तक अहमदाबाद शहर में रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. 

डीसीपी कंट्रोल हर्षद पटेल ने कहा कि 31 दिसंबर को क्रिसमस और नए साल का जश्न रात 9 बजे के बाद नहीं हो पाएगा. जबकि दिन के दौरान लोगों को कोरोना दिशानिर्देशों को मनते हुए नए साल और क्रिसमस का जश्न मनाना होगा. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

नए साल की रात अहमदाबाद के लोगों में भारी क्रेज देखने को मिलता है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक दिन में डांस पार्टी या नए साल पर होने वाली पार्टी को लेकर कई निर्देश जारी नहीं किया है. क्लबों में दिन में डांस या पार्टी करने की अनुमति दी जाएगी या नहीं इसे लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन स्पेशल ब्रांच इस संबंध में निर्णय लेगी. 

गुजरात में सोमवार को कोरोना के 1120 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,28,803 हो गई है. वहीं, कोरोना के चलते सोमवार को 11 लोगों की मौत हो गई.

देखें-आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement