scorecardresearch
 

गुजरात के डिप्टी CM नितिन पटेल बोले- आजादी के नारे लगाने वाले देश छोड़ कर जा सकते हैं

नितिन पटेल ने कहा कि देश को आजादी 1947 में ही मिल गई थी, लेकिन आप देखते हैं कि कुछ लोग जमा होते हैं और आजादी के नारे लगाते हैं. आपको किससे आजादी चाहिए? क्या आपको अपने माता पिता से आजादी चाहिए? मैं इसे समझ नहीं पाता हूं.

Advertisement
X
गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)
गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)

Advertisement

  • आजादी की मांग करने वालों के लिए सीमा खोल दी जाए-नितिन पटेल
  • कहा-लोगों को पूरी छूट है, वो जहां जाना चाहें जा सकते हैं

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे लोगों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग आजादी की बात करते हैं वे देश छोड़ कर जा सकते हैं.

दरअसल, नितिन पटेल तिरंगा यात्रा की शुरुआत कराने के लिए गुजरात यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने CAA का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी है. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग आजादी की मांग कर रहे हैं, मैं मोदी से विनती करना चाहूंगा कि देश की सीमाओं को कुछ दिनों के लिए खुला छोड़ दें ताकि जो जहां जाना चहाता हो वो वहां जा सकता है. यहां किसी ने उन्हें पकड़ कर नहीं रखा है. वे हमारे गले पड़े हैं... अरे भाई! जाएं.. आपको पूरी छूट है यहां से जाने की. आप भी छूटे और हम भी छूटे. आजादी और इस प्रकार की बात करने वाले लोगों की मानसिकता को मैं समझ नहीं पाया हूं.'

Advertisement

ये भी पढ़े: विवाद के बीच लखनऊ यूनिवर्सिटी में होगी CAA की पढ़ाई

नितिन पटेल ने कहा कि देश को आजादी 1947 में ही मिल गई थी, लेकिन आप देखते हैं कि कुछ लोग जमा होते हैं और आजादी के नारे लगाते हैं. आपको किससे आजादी चाहिए? क्या आपको अपने माता-पिता से आजादी चाहिए? मैं इसे समझ नहीं पाता हूं. नितिन पटेल का कहना है कि भारत एक आजाद देश है और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है.

नितिन पटेल के इस बयान पर भड़के लोग

बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने CAA का विरोध करने वाले लोगों पर निशाना साधा. उनके इस बयान के बाद गुजरात में विवाद शुरू हो गया है. नितिन पटेल के बयान का विरोध करने वालों का कहना है कि जो लोग यहां CAA कानून लाएं हैं वे यहां से जाएं. हम लोग तो यहीं पर पैदा हुए हैं यहीं पर मरने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement