2जी समोसा, कोलगेट सैंडविच, रेलगेट डिश ये किसी नए घोटाले का नाम नहीं है बल्कि कुछ दिनों के बाद ही गुजरात के होटलों में परोसे जाने वाले खाने के नए नाम हैं. गुजरात होटल फेडरेशन ने फैसला किया है कि अब वो केंद्र सरकार के घोटालों को प्लेट में परोस कर जनता के सामने उनकी कलई खोलेंगे.
गुजरात राज्य होटल फेडरेशन की मानें तो केंद्र की सरकार के घोटालों को अनूठे तरीके से उजागर करने की ये एक कोशिश है. हालांकि इस जायकेदार कोशिश को नरेंद्र मोदी के समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन थाली में खाने का स्वाद उठाने से पहले ही गुजरात कांग्रेस का पारा गर्म हो गया है. होटल मालिकों को धमकी दी गई है कि हम भी देख लेंगे ये मेन्यू लोगों तक कैसे पहुंचता है.
गुजरात कांग्रेस गुस्से में बेशक लाल पीली हो जाए लेकिन पब्लिक तो 2जी समोसा और कोलगेट सैंडविच खाने के लिए बेताब है. सही भी है, आम आदमी को तो स्वाद से मतलब है, नाम में क्या रखा है. ये अलग बात है कि खाना खाते वक्त वो ऐसा मेन्यू देख कांग्रेस को कोस सकता है.