गुजरात के हिम्मत नगर में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की कार पर हमला हुआ. हमले में सिसोदिया की कार का शीशा चटक गया. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. एक दिन पहले बुधवार को केजरीवाल की कार पर भी पत्थर फेंके गए थे.
घटना के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है. सिसोदिया इस मामले को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता मेरी कार पर हमला करवाकर गुजरात में हुए भ्रष्टाचार को छुपाना चाहते हैं. वो आम आदमी की ताकत को कम आंक रहे हैं.
Our car attacked by bjp goons in Himmatnagar (Sabarkantha)
— Manish Sisodia (@msisodia) March 6, 2014
If BJP leaders think they can hide corruption in Gujarat by attacking my car,then they are underestimating the power of Aam Gujarati
— Manish Sisodia (@msisodia) March 6, 2014
मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि गुजरात पुलिस उनकी जासूसी कर रही है. नरेंद्र मोदी के राज्य में पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल को उनकी विकास समीक्षा यात्रा के दौरान संक्षिप्त हिरासत में लिए जाने के एक दिन बाद सिसोदिया ने यह आरोप लगाया है.
गुजरात के चार दिन के दौरे पर केजरीवाल के साथ गए सिसोदिया ने आरोप लगाया कि उनसे मुलाकात करने वाले लोगों को पुलिस परेशान कर रही है, पूछताछ कर रही है और धमकी दे रही है. उन्होंने ट्वीट किया, गुजरात राज्य में पुलिस मेरी जासूसी कर रही है. गुजरात में मैं जिन लोगों से मिल रहा हूं, पुलिस उन्हें परेशान कर रही है, पूछताछ कर रही है और धमकी दे रही है.
केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि गुजरात के उनके विकास समीक्षा दौरे को मोदी बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को बुधवार को उनके दौरे के दौरान गुजरात के राधनपुर पुलिस थाने ले जाया गया था और फिर आधा घंटे बाद उन्हें जाने दिया गया था.