scorecardresearch
 

केजरीवाल के बाद अब गुजरात में मनीष सिसोदिया की कार पर भी हुआ हमला

गुजरात के हिम्मत नगर में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की कार पर हमला हुआ. हमले में सिसोदिया की कार का शीशा चटक गया. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. एक दिन पहले बुधवार को केजरीवाल की कार पर भी पत्थर फेंके गए थे.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया की कार पर हमला
मनीष सिसोदिया की कार पर हमला

गुजरात के हिम्मत नगर में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की कार पर हमला हुआ. हमले में सिसोदिया की कार का शीशा चटक गया. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. एक दिन पहले बुधवार को केजरीवाल की कार पर भी पत्थर फेंके गए थे.

Advertisement

घटना के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है. सिसोदिया इस मामले को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता मेरी कार पर हमला करवाकर गुजरात में हुए भ्रष्टाचार को छुपाना चाहते हैं. वो आम आदमी की ताकत को कम आंक रहे हैं.

 

 

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि गुजरात पुलिस उनकी जासूसी कर रही है. नरेंद्र मोदी के राज्य में पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल को उनकी विकास समीक्षा यात्रा के दौरान संक्षिप्त हिरासत में लिए जाने के एक दिन बाद सिसोदिया ने यह आरोप लगाया है.

गुजरात के चार दिन के दौरे पर केजरीवाल के साथ गए सिसोदिया ने आरोप लगाया कि उनसे मुलाकात करने वाले लोगों को पुलिस परेशान कर रही है, पूछताछ कर रही है और धमकी दे रही है. उन्होंने ट्वीट किया, गुजरात राज्य में पुलिस मेरी जासूसी कर रही है. गुजरात में मैं जिन लोगों से मिल रहा हूं, पुलिस उन्हें परेशान कर रही है, पूछताछ कर रही है और धमकी दे रही है.

Advertisement

केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि गुजरात के उनके विकास समीक्षा दौरे को मोदी बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को बुधवार को उनके दौरे के दौरान गुजरात के राधनपुर पुलिस थाने ले जाया गया था और फिर आधा घंटे बाद उन्हें जाने दिया गया था.

Advertisement
Advertisement